भारतीय यूजर्स को इंस्टाग्राम रील्स में दिखेंगे ऐड, मिलेगा शॉपिंग बटन
फेसबुक की फोटो शेयरिंग ऐप इंस्टाग्राम युवा यूजर्स के बीच बहुत लोकप्रिय है और इसके लाखों डेली ऐक्टिव यूजर्स हैं। सोशल मीडिया कंपनी ने गुरुवार को जानकारी दी है कि इंस्टाग्राम में मिलने वाले शॉर्ट वीडियो सेक्शन रील्स में अब यूजर्स को ऐड्स दिखाए जाएंगे। इंस्टाग्राम रील्स में ऐड दिखाने की टेस्टिंग भारत, ब्राजील, जर्मनी और ऑस्ट्रेलिया में शुरू की गई है। इस तरह फेसबुक शॉर्ट-फॉर्म वीडियो फीचर को कमाई के नए विकल्प की तरह इस्तेमाल कर सकती है।
भारत में नए फीचर्स टेस्ट करने की योजना
भारत में पिछले साल करोड़ों यूजर्स वाली शॉर्ट वीडियो मेकिंग और शेयरिंग ऐप टिक-टॉक पर बैन लगने के बाद इंस्टाग्राम रील्स फीचर लाया गया। पहले से लाखों यूजर्स प्लेटफॉर्म पर मौजूद होने के चलते यह फीचर हिट रहा और इसकी लोकप्रियता का फायदा उठाकर फेसबुक कमाई बढ़ाना चाहती है। इसके अलावा कंपनी भारत में दूसरे इंस्टाग्राम फीचर्स भी टेस्ट करने वाली है। इंस्टाग्राम क्रिएटर्स को उनके रील्स वीडियो फेसबुक अकाउंट्स पर शेयर करने का विकल्प भी दिया गया है।
यूजर्स स्किप कर पाएंगे रील्स में दिखने वाले ऐड
फेसबुक वॉइस प्रेसीडेंट ऑफ ग्लोबल बिजनेस ग्रुप कैरोलिन एवरसन ने कहा, "ऐड्स दिखाना इस बात का संकेत है कि रील्स वीडियो खूब पसंद किए जा रहे हैं।" उन्होंने मार्कटर्स के लिए इसे बड़ा कदम बताया और कहा कि यूजर्स को उनकी पसंद के हिसाब से ऐड्स के लिए टारगेट किया जा सकेगा। फेसबुक ने कहा है कि रील्स सेक्शन में दिखने वाले दूसरे कंटेंट की तरह ऐड्स 30 सेकेंड्स तक लंबे हो सकते हैं और यूजर्स उन्हें स्किप कर पाएंगे।
फेसबुक स्टोरीज में स्टिकर ऐड्स
कंपनी ने बताया है कि अगले कुछ सप्ताह में यूजर्स को फेसबुक स्टोरीज में स्टिकर ऐड्स दिखने लगेंगे। ब्रैंड्स इस फीचर के साथ अपने स्टिकर्स तैयार कर पाएंगे और क्रिएटर्स अपनी स्टोरीज में इन स्टिकर्स का इस्तेमाल कर सकेंगे। इन स्टिकर ऐड्स से होने वाली सेल से कमाई का कुछ हिस्सा क्रिएटर्स को भी मिलेगा। इस तरह कंपनी प्लेटफॉर्म पर मौजूद क्रिएटर्स को भी कमाई के ढेरों विकल्प दे रही है।
इंस्टाग्राम पर मिलता है शॉपिंग का विकल्प
इंस्टाग्राम यूजर्स को शॉपिंग से जुड़े कई विकल्प और फीचर्स दिए जा रहे हैं। दरअसल, इंस्टाग्राम सिलेब्स की तरह कपड़ों से लेकर और दूसरे प्रोडक्ट्स तक खरीदने के इच्छुक यूजर्स के लिए ऐसा करना आसान बनाया गया है। स्पॉन्सर्ड पोस्ट्स पर यूजर्स को बॉटम लेफ्ट में शॉपिंग का बटन दिख जाता है, जिसपर टैप कर पोस्ट में दिख रहे प्रोडक्ट से जुड़ी जानकारी ली जा सकती है। रील्स ऐड में भी सबसे नीचे शॉपिंग का विकल्प यूजर्स को दिखेगा।