
लंबे समय बाद प्रियदर्शन की अगली फिल्म में फिर नजर आएंगे अक्षय कुमार
क्या है खबर?
अक्षय कुमार बॉलीवुड के मौजूदा दौर के सबसे व्यस्त अभिनेताओं की सूची में शामिल हैं। इस साल उनकी कई फिल्में रिलीज की कतार में हैं। अब अक्षय के खाते में एक और फिल्म जुड़ गई है।
जानकारी सामने आ रही है कि वह प्रियदर्शन की अगली फिल्म में नजर आने वाले हैं। अक्षय और प्रियदर्शन की जोड़ी ने बॉलीवुड को कई सफल फिल्मों की सौगात दी है।
अब लंबे समय बाद एक बार फिर दोनों एक साथ काम करेंगे।
ट्विटर पोस्ट
प्रियदर्शन ने ट्विटर पर दी जानकारी
हाल में अक्षय और प्रियदर्शन की मुलाकात फिल्म 'रक्षाबंधन' के सेट पर हुई है। अक्षय ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर प्रियदर्शन के साथ मुलाकात की अपनी एक तस्वीर साझा की थी।
अक्षय के इसी ट्विटर पोस्ट को शेयर करते हुए प्रियदर्शन ने लिखा, 'एक लंबे ब्रेक के बाद हम अपनी अगली हिन्दी फिल्म के बारे में चर्चा कर रहे हैं। मैं अक्षय के साथ इन चर्चाओं का आनंद उठा रहा हूं।'
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए प्रियदर्शन का ट्विटर पोस्ट
After a long break, we are having quality time discussing about next Hindi movie and im enjoying these discussions with @akshaykumar pic.twitter.com/2JRpfltUhh
— priyadarshan (@priyadarshandir) July 3, 2021
बयान
फिल्म में होगा 70 फीसदी कॉमेडी और 30 फीसदी इमोशन- प्रियदर्शन
पिंकविला की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि अक्षय प्रियदर्शन की एक कॉमेडी ड्रामा फिल्म में नजर आएंगे।
प्रियदर्शन ने कहा, "हां, हम अक्षय के साथ एक फिल्म कर रहे हैं। यह पूरे तौर पर कॉमेडी के साथ एक भावनात्मक फिल्म होगी। आप कह सकते हैं कि फिल्म में 70 फीसदी कॉमेडी और 30 फीसदी इमोशन देखने को मिलेगा। हम इस साल फिल्म की शूटिंग शुरू करने वाले थे, लेकिन महामारी के कारण इसमें देरी हो रही है।"
शूटिंग
अगले साल की शुरुआत में शुरू हो सकती है शूटिंग
प्रियदर्शन ने बताया कि वह अगले साल की शुरुआत में फिल्म की शूटिंग शुरू करने की सोच रहे हैं।
उन्होंने कहा कि फिल्म की बेसिक स्क्रिप्ट लिखी जा चुकी है और वह इसे तब तक लिखना जारी रखेंगे, जब तक कि फिल्म की शूटिंग शुरू नहीं हो जाती।
वह फिल्म की स्क्रिप्ट के कई ड्राफ्ट पर काम करेंगे। ऐसी चर्चा है कि इस फिल्म का निर्माण अक्षय इंडस्ट्री के टॉप कलाकार के साथ करने वाले हैं।
जानकारी
10 साल बाद साथ काम करेंगे अक्षय और प्रियदर्शन
10 साल के बाद अक्षय और प्रियदर्शन किसी प्रोजेक्ट में साथ काम करेंगे। अक्षय ने इससे पहले प्रयदर्शन के साथ 'हेरा फेरी', 'गरम मसाला', 'भूल भुलैया', 'भागम भाग', 'दे दना दन' और 'खट्टा मीठा' जैसी फिल्मों में साथ काम किया है।
वर्कफ्रंट
इन फिल्मों में भी मौजूदगी दर्ज कराएंगे अक्षय
अक्षय की कई फिल्में रिलीज की कतार में शामिल हैं। वह इस साल फिल्म 'सूर्यवंशी' में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म के निर्देशक रोहित शेट्टी हैं, जिसमें अक्षय कैटरीना कैफ के साथ दिखेंगे।
अक्षय को फिल्म 'अतरंगी रे' में देखा जाएगा। इस फिल्म में उनके साथ सारा अली खान दिखाई देंगी। वह 'पृथ्वीराज' और 'रक्षाबंधन' जैसी फिल्मों में भी दिखने वाले हैं।
इसके अलावा वह फिल्म 'राम सेतु' भी प्रमुख भूमिका में नजर आएंगे।