आमिर खान के नक्शे-कदम पर अभिनेत्री वरीना हुसैन, छोड़ा सोशल मीडिया
आमिर खान के बाद अब फिल्म 'लवरात्रि' की हीरोइन वरीना हुसैन ने भी सोशल मीडिया को अलविदा कह दिया है। इंस्टाग्राम पर उनकी अच्छी-खासी फैन फॉलोइंग है। तभी तो उनके इस फैसले से फैंस निराश हो गए हैं। वरीना का अचानक सोशल मीडिया छोड़ना प्रशंसकों को रास नहीं आ रहा है। खुद वरीना ने सोशल मीडिया पर यह जानकारी दी है और साथ ही आमिर खान का जिक्र भी किया है। आइए जानते हैं उन्होंने अपने पोस्ट में क्या लिखा।
दोस्तों और फैंस के लिए ये रहा वरीना का आखिरी पोस्ट
वरीना ने लिखा, 'मैंने कहीं पढ़ा था कि अपने जाने की खबर का ऐलान नहीं करना चाहिए क्योंकि यह कोई एयरपोर्ट नहीं है, लेकिन ऐसा मैं अपने दोस्तों और फैंस के लिए कर रही हूं, जिनका प्यार मेरे लिए मेरी ताकत रहा है।' उन्होंने लिखा, 'यह मेरा आखिरी सोशल मीडिया पोस्ट है, लेकिन मेरी टीम आपको मेरे काम के बारे में अपडेट देती रहेगी। इस पोस्ट के कैप्शन में वरीना ने लिखा, 'आमिर सर की भाषा में ढोंग छोड़ दिया।'
यहां देखिए वरीना का पोस्ट
पिछले साल भी वरीना ने लिया था सोशल मीडिया से ब्रेक
वरीना ने पिछले साल भी सोशल मीडिया से ब्रेक लिया था। तब इसे उन्होंने सोशल मीडिया डिटॉक्स कहा था। वैसे भी वरीना सोशल मीडिया पर ज्यादा सक्रिय नहीं रहतीं। वरीना अपने कई इंटरव्यू में कह चुकी हैं कि वह सोशल प्लेटफॉर्म पर ज्यादा वक्त नहीं बिता सकतीं। बॉलीवुड की कई अभिनेत्रियां समय-समय पर सोशल मीडिया डिटॉक्स पर जाती रहती हैं। पिछले साल यामी गौतम और परिणीति चोपड़ा ने भी सोशल मीडिया से कुछ समय के लिए दूरी बना दी थी।
आमिर ने पिछले महीने कहा था सोशल मीडिया को अलविदा
आमिर खान ने पिछले महीने अपने जन्मदिन के एक दिन बाद सोशल मीडिया को अलविदा कहा था। उन्होंने लिखा था, 'दोस्तों मेरे जन्मदिन पर इतना प्यार देने लिए शुक्रिया। दूसरी खबर यह है कि यह सोशल मीडिया पर मेरा आखिरी पोस्ट है।' उन्होंने लिखा, 'मैं वैसे भी यहां ज्यादा एक्टिव नहीं हूं, इसलिए मैंने यह दिखावा बंद करने का फैसला कर लिया है। मेरे आधिकारिक चैनल के जरिए आपको मेरे और मेरी फिल्मों से जुड़ीं जानकारियां मिलती रहेंगी।'
'द इनकंप्लीट मैन' में दिखाई देंगी वरीना
काम के मोर्चे पर बात करें तो वरीना ने हाल ही में फिल्म 'द इनकंप्लीट मैन' की शूटिंग पूरी की है। वह साउथ में भी डेब्यू करने जा रही हैं। वरीना 'एनटीआर प्रोडक्शन फिल्म' के साथ एक तेलुगु फिल्म करने वाली हैं। इसमें उनके साथ कल्याण राम भी नजर आएंगे। वरीना ने 2018 में रिलीज हुई फिल्म 'लवरात्रि' से बॉलीवुड में कदम रखा था। वह सलमान खान की 'दबंग 3' के गाने 'मुन्ना बदनाम हुआ' में भी दिखाई दी थीं।