पुरानी कार में ये दिक्कतें दिखने पर तुरंत खरीद लें नई कार, फायदे में रहेंगे
क्या है खबर?
कुछ लोग ऐसे होते हैं जो जल्दी-जल्दी अपनी पुरानी कार बेचकर नई खरीद लेते हैं।
वहीं, कुछ लोग कार को तब तक चलाते हैं, जब तक वह काम करना बंद न कर दे। उन्हें लगता है कि वह अभी चल रही है तो नई खरीदकर पैसे क्यों खर्च करें।
हालांकि, वे उसे ठीक कराने में भी काफी खर्च कर देते हैं। इसलिए हमने यहां कुछ संकेत बताए हैं, जिनके मिलने पर लोगों को पुरानी कार बेचकर नई खरीद लेनी चाहिए।
#1
बड़ी समस्या आना
वैसे तो कार में छोटी-मोटी खराबियां आती रहती हैं, जिन्हें समय-समय पर ठीक करवाना पड़ता है, लेकिन कुछ खराबियां इतनी बड़ी होती हैं कि जिनके ठीक कराने के बाद भी कार पूरी तरह से ठीक काम नहीं करती है।
पुरानी कार में इंजन से जुड़ी बड़ी समस्याएं आने लगती हैं। इन्हें ठीक कराने में ज्यादा पैसे लगाने से अच्छा है कि लोगों को नई कार खरीद लेनी चाहिए।
अधिक पैसा खर्चेने के बाद भी ये ठीक काम नहीं करती हैं।
#2
कार की बॉडी खराब होना
ज्यादा पुरानी कार हो जाने से उसकी बॉडी भी खराब हो जाती है। ज्यादा धूप और पानी के कारण कार में जंग आदि लग जाती है।
इससे उसकी बॉडी कमजोर हो जाती है और उसमें पहले जैसी बात नहीं रहती। इस कारण उसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को भी खतरा होता है क्योंकि सड़क दुर्घटना में वह सुरक्षित नहीं रहती।
ऐसा होने पर देरी किए बिना तुरंत पुरानी कार को बेच दें और नई कार खरीद लें।
जानकारी
इंटीरियर खराब हो जाना
ज्यादा पुरानी कार हो जाने पर एक्सटीरियर के साथ-साथ इंटीरियर भी खराब हो जाता है। इसके गियर बॉक्स से लेकर सीटों तक आदि कई चीजें खराब हो जाती हैं, जिस कारण केबिन में बदबू भी आने लगती है।
#4
अधिक ईंधन की खपत होना
अगर आपकी कार में ऊपर बताई गई कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन वह अधिक ईंधन की खपत कर रही है तो यह भी नई कार खरीदने का एक प्रमुख संकेत है।
पुरानी कार हो जाने पर इंजन में कमी आ जाती है और उसकी परफॉर्मेंस पर बुरा असर पड़ता है। इस कारण वह ईंधन की अधिक खपत करता है।
यह दिक्कत आने पर पुरानी कार बेचकर नई कार खरीद लें।
जानकारी
बीच रास्ते में बार-बार रुकना
यदि कार कई बार बीच रास्त में चलते-चलते रुकी है तो ऐसी में पुरानी कार इस्तेमाल करने की जगह नई कार खरीद लेनी चाहिए। पुरानी कारें कभी भी कहीं भी धोका दे सकती हैं। इसलिए इन संकेतों को समझें और नई कार खरीद लें।