BMW G 310 R और GS बाइक्स खरीदने के लिए खर्चने होंगे अधिक पैसे, कीमतें बढ़ी
जर्मन ऑटोमोबाइल कंपनी BMW की बाइक निर्माता कंपनी BMW मोटोर्राड ने भारत में अपने एंट्री लेवल की लोकप्रिय बाइक्स के दाम बढ़ा दिए हैं। इनमें G 310 R और G 310 GS बाइक्स शामिल हैं। इन दोनों बाइक्स की कीमतों में 5,000 रुपये का इजाफा किया गया है। अब भारत में इनकी बिक्री बढ़े हुए दाम के साथ होगी। इन बाइक्स में दिए गए दमदार इंजन के कारण इन्हें भारतीय ग्राहकों के बीच काफी पसंद किया जाता है।
बाइक्स में दिया गया डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर
यदि 2020 BMW G 310 R और G 310 GS की डिजाइन की बात करें तो ये दिखने में लगभग एक जैसी ही लगती हैं। इन दोनों एंट्री लेवल की बाइक्स में झुका हुआ फ्यूल टैंक, स्टेप अप सीट्स के साथ-साथ गोल्डन कलर के फोर्क्स लगाए गए हैं। इसके साथ ही इनमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और LED लाइटिंग सेटअप किया गया है। बता दें कि G 310 GS एक स्पेशल कॉस्मिक ब्लैक कलर में आता है।
ABS जैसे सेफ्टी फीचर्स से लैस है बाइक्स
इन बाइक्स को बनाते समय कंपनी ने राइडर की सुरक्षा पर भी पूरा ध्यान दिया है। इसके लिए BMW G 310 R और G 310 GS में डुअल चैनल एंटी ब्रेक सिस्टम (ABS) और राइड बाय वायर थ्रॉटल के साथ-साथ फ्रंट और रियर दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। इतना ही नहीं इन दोनों बाइक्स में सामने की तरफ 41mm के इंवर्टेड फॉर्क्स के साथ-साथ पीछे की तरफ मोनो शॉक यूनिट लगी हैं।
बाइक्स में दिए गए दमदार इंजन
डिजाइन और सेफ्टी फीचर्स के अलावा इन दोनों बाइक्स में दमदार इंजन दिए गए हैं। BMW G 310 R और G 310 GS दोनों में ही BS6 मानकों को पूरा करने वाले 313cc के सिंगल सिलेंडर लिक्विड कूल्ड इंजन मौजूद हैं। ये दमदार इंजन 9,250rpm पर 33.5bhp की पावर और 9,250rpm पर 28Nm का अधिकतम टॉर्क देते हैं। इसके साथ ही ये छह स्पीड गियर बॉक्स के साथ आते हैं।
क्या है नई कीमतें?
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि BMW G 310 R और G 310 GS की टॉप स्पीड 143-143 किलोमीटर प्रति घंटा है। साथ ही BMW G 310 R का व्हीलबेस 1,380mm और GS मॉडल का व्हीलबेस 1,420mm है। कीमत की बात करें तो दाम में बढ़ोतरी होने के बाद अब BMW G 310 R भारत में 2.50 लाख रुपये में और GS 2.90 लाख में उपलब्ध है। ये कीमतें एक्स शोरूम हैं।