नया 4G फोन खरीदने जा रहे हैं आप? हर महीने कैशबैक देगी वोडाफोन-आइडिया
वोडाफोन-आइडिया (Vi) अपने 2G यूजर्स को 4G फोन्स पर अपग्रेड करने के बदले कैशबैक देने जा रही है। खास ऑफर के तहत अब तक 2G फोन में Vi सिम इस्तेमाल करने वाले यूजर्स अगर 4G फोन का इस्तेमाल शुरू करते हैं, तो उन्हें खास डील का फायदा मिलेगा। हालांकि, यह एक लिमिटेड टाइम ऑफर है, ऐसे में इसका फायदा उठाने के लिए जल्द से जल्द 4G डिवाइस पर अपग्रेड करना होगा।
वोडाफोन-आइडिया ने ब्लॉग में दी जानकारी
वोडाफोन-आइडिया ने नई डील की जानकारी एक ब्लॉग पोस्ट में दी। कंपनी ने लिखा, "सोच-समझकर खर्च करना और भविष्य के लिए पैसे बचाना अच्छी आदत है। हालांकि, मोबाइल रीचार्ज जैसी छोटी जरूरतें भी बड़े खर्च की वजह बन सकती हैं। क्या आप उन लोगों में से हैं, जो हर महीने मोबाइल रीचार्ज कूपन या रीचार्ज कैशबैक खोजते हैं? तो Vi अपने 2G से 4G पर अपग्रेड करने वाले ग्राहकों के लिए मंथली कैशबैक लेकर आई है।"
बढ़ रही हैं यूजर्स की डाटा से जुड़ी जरूरतें
टेलिकॉम कंपनी ने कहा कि डाटा के बढ़ते इस्तेमाल और जरूरत के चलते 2G टेक्नोलॉजी धीरे-धीरे गायब हो रही है। कंपनी ने कहा कि ऐसा वक्त दूर नहीं, जब 2G टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल बंद हो जाएगा, इसलिए यूजर्स को 4G स्मार्टफोन पर अपग्रेड करने की सलाह दी जाती है। इस प्रक्रिया को सस्ता बनाने के लिए कंपनी 24 महीनों तक के लिए मंथली कैशबैक डील लेकर आई है। यूजर्स को नए 4G डिवाइस पर अपग्रेड करते ही इसका फायदा मिलेगा।
न्यूजबाइट्स प्लस
लंबे इंतजार के बाद केंद्र की ओर से दूरसंचार विभाग को भारत में 5G स्पेक्ट्रम्स की नीलामी करने की अनुमति मिल गई है। भारत में 5G स्पेक्ट्रम्स के लिए 22-23 जुलाई को मॉक ऑक्शंस होंगे, जिसके बाद 26 जुलाई को स्पेक्ट्रम की नीलामी होगी।
ऐसे मिलेगा नई 4G अपग्रेड स्कीम का फायदा
2G यूजर्स को नया 4G फोन खरीदकर अपना सिम कार्ड उसमें लगाना होगा। इसके बाद उन्हें कंपनी की ओर से वेलकर मेसेज भेजा जाएगा। अब 299 रुपये या इससे ज्यादा कीमत वाले अनलिमिटेड पैक्स से रीचार्ज करने पर 100X24 कैशबैक कूपन्स मिलेंगे। Vi ऐप के माय कूपन्स सेक्शन में दिख रहे इन कूपन्स के साथ 299 रुपये या इससे ज्यादा कीमत वाले अगले 24 रीचार्जेस पर 100 रुपये की छूट मिल जाएगी।
इन बातों का ध्यान रखना जरूरी
Vi के नए ऑफर का फायदा केवल उन्हीं यूजर्स को मिलेगा, जो 2G से 4G फोन पर अपग्रेड कर रहे हैं। यानी कि अगर आपने पहले अपना सिम 4G फोन में इस्तेमाल किया है, तो आपको कैशबैक नहीं मिलेगा। साथ ही नया ऑफर लिमिटेड टाइम के लिए आया है और इसका फायदा कब तक दिया जाएगा, इससे जुड़ी जानकारी भी नहीं दी गई है। कैशबैक कूपन्स अनलिमिटेड पैक से पहला रीचार्ज करने के बाद क्रेडिट होंगे।
Vi ऐप में करियर-जॉब्स से जुड़ी जानकारी
Vi की ओर से हाल ही में Vi गेम्स प्लेटफॉर्म लॉन्च किया गया था और अब कंपनी अपने यूजर्स को नौकरियों और करियर से जुड़ी जानकारी दे रही है। कंपनी ने Vi जॉब्स एंड एजुकेशन नाम से नई सेवा देने की शुरुआत की है। इस नई सेवा को Vi ऐप में इंटीग्रेट किया गया है और इसकी मदद से युवा यूजर्स को रोजगार खोजने में और उसके लिए तैयार होने में मदद मिलेगी।