ऑनर मैजिक 6 प्रो भारत में हुआ लॉन्च, यहां जानिए कीमत और फीचर्स
चीन की स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी ऑनर ने आज (2 अगस्त) भारत में अपने फ्लैगशिप फोन ऑनर मैजिक 6 प्रो को लॉन्च किया है। इसे वनप्लस 12, सैमसंग गैलेक्सी S24, आईफोन 15, पिक्सल 8 और अन्य जैसे लोकप्रिय फोन से कड़ी टक्कर मिलने की संभावना है। स्मार्टफोन 15 अगस्त से अमेजन और अन्य प्लेटफॉर्म पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। इसे भारत में सिंगल स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया गया है।
हैंडसेट में है 6.8 इंच की OLED स्क्रीन
हॉनर मैजिक 6 प्रो 6.8 इंच की OLED स्क्रीन के साथ आता है। डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट, 5,000 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस और डॉल्बी विजन को सपोर्ट करता है। यह हैंडसेट बेहतर प्रदर्शन के लिए क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 8 जेनरेशन 3 चिपसेट से लैस है, जिसे 12GB रैम से जोड़ा गया है। स्मार्टफोन में 5,600mAh की बैटरी है और कंपनी का दावा है कि यह फोन -20 डिग्री सेल्सियस तक के तापमान में भी काम कर सकता है।
हैंडसेट में है 180MP का टेलीफोटो कैमरा
हॉनर मैजिक 6 प्रो के रियर पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 1.4-f/2.0 अल्ट्रा-लार्ज वेरिएबल अपर्चर वाला 50MP का मुख्य कैमरा और 180MP का पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस भी दिया गया है। आगे की तरफ, सेल्फी, वीडियो कॉल और डेप्थ परसेप्शन के लिए 50MP का कैमरा है। हॉनर मैजिक 6 प्रो की कीमत भारत में 12GB+512GB स्टोरेज मॉडल के लिए 89,999 रुपये है। कंपनी लॉन्च ऑफर के तहत ऑफर्स भी उपलब्ध कराएगी।