नथिंग फोन 2a प्लस 50MP सेल्फी कैमरा के साथ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
यूनाइटेड किंगडम (UK) की स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी नथिंग ने आज (31 जुलाई) भारतीय बाजार में अपने नए बजट स्मार्टफोन नथिंग फोन 2a प्लस को भारत लॉन्च किया है। यह ब्लैक और ग्रे कलर ऑप्शन में उपलब्ध है और 7 अगस्त से फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। नया हैंडसेट नथिंग फोन 2a के अपग्रेड के साथ आता है और मीडियाटेक डायमेंसिटी 7350 प्रो 5G चिपसेट पर चलता है। इसे 2 स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया गया है।
हैंडसेट में है 6.7 इंच की डिस्प्ले
नथिंग फोन 2a प्लस में 1,080x2,412 पिक्सल रेजोल्यूशन, 1,300 निट्स ब्राइटनेस, 120Hz रिफ्रेश रेट और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन के साथ 6.7 इंच की डिस्प्ले है। यह ऑक्टा-कोर 4nm मीडियाटेक डायमेंसिटी 7350 प्रो 5G चिपसेट से लैस है, जिसे बेहतर प्रदर्शन के लिए 12GB तक रैम के साथ जोड़ा गया है। हैंडसेट एंड्रॉयड 14 पर आधारित नथिंग OS 2.6 पर चलता है। इसमें 50W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और 5W रिवर्स वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी है।
सेल्फी के लिए है 50MP का कैमरा
नथिंग फोन 2a प्लस में डुअल कैमरा सेटअप है, जिसमें इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेबिलाइजेशन (EIS) और ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) सपोर्ट के साथ 50MP का मुख्य कैमरा है। सेल्फी और वीडियो चैट के लिए इसके फ्रंट में 50MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। नथिंग फोन 2a प्लस की कीमत 8GB+256GB स्टोरेज वाले बेस मॉडल के लिए 29,999 रुपये रखी गई है। 12GB+256GB स्टोरेज वाले टॉप-एंड वर्जन की कीमत 31,999 रुपये है।