Page Loader
एयरटेल ने भारत में लॉन्च किए चार किफायती रिचार्ज प्लान, जानें डिटेल्स
एयरटेल ने भारत में लॉन्च किए चार किफायती रिचार्ज प्लान

एयरटेल ने भारत में लॉन्च किए चार किफायती रिचार्ज प्लान, जानें डिटेल्स

Jul 06, 2022
03:05 pm

क्या है खबर?

एयरटेल कंपनी ने भारत में चार नए रिचार्ज प्लान लॉन्च किए, जिनमें दो स्मार्ट रिचार्ज पैक और दो रेट-कटिंग प्लान शामिल हैं। चारों प्लान्स की कीमत 150 रुपये से कम है। एयरटेल के इन नए प्लान्स की कीमत 109 रुपये, 131 रुपये, 109 रुपये और 111 रुपये है। एयरटेल के सभी चार प्लान मुख्य रूप से उन लोगों के लिए हैं जो बिना ज्यादा खर्च किए अपना फोन नंबर सक्रिय रखना चाहते हैं।

#1

109 रुपये वाला प्लान

एयरटेल का 109 रुपये का नया रेट कटर प्लान लॉन्च हो गया है। यह प्लान 30 दिनों की वैधता के साथ आता है। इसके अलावा इस प्लान में 200MB डेटा और 99 रुपये टॉक टाइम ऑफर किया जा रहा है। प्लान में लोकल, STD और लैंडलाइन वॉयस कॉल की कीमत 2.5 पैसे प्रति सेकेंड होगी। वहीं, SMS की कीमत 1 रुपये प्रति स्थानीय SMS और 1.44 रुपये प्रति STD SMS होगी।

#2

एयरटेल 111 रुपये का प्लान

एयरटेल के 111 रुपये के स्मार्ट रिचार्ज प्लान भी लॉन्च किया गया है, जिसमें एक महीने की वैधता पेश की गई है। इसके अलावा यूजर्स को इस प्लान में 200MB डेटा और 99 रुपये टॉक टाइम ऑफर किया जा रहा है। प्लान में लोकल, STD और लैंडलाइन वॉयस कॉल की कीमत 2.5 पैसे प्रति सेकेंड होगी। वहीं, SMS की कीमत 1 रुपये प्रति स्थानीय SMS और 1.5 रुपये प्रति STD SMS होगी।

जानकारी

एयरटेल 128 रुपये का प्लान

एयरटेल 128 रुपये के रिचार्ज में 30 दिनों की वैधता होगी। लोकल और STD कॉल्स के लिए 2.5 रुपये प्रति सेकेंड और नेशनल वीडियो कॉल्स के लिए पांच रुपये प्रति सेकेंड चार्ज किया जाएगा। मोबाइल डेटा के लिए 0.50 रुपये प्रति MB चार्ज किया जाएगा।

#4

एयरटेल 131 रुपये का प्लान

एयरटेल का 131 रुपये का रिचार्ज प्लान ठीक एक महीने के लिए वैध है। इस प्लान के तहत यूजर्स को लोकल और STD कॉल के लिए 2.5 रुपये प्रति सेकेंड और नेशनल वीडियो कॉल के लिए पांच रुपये प्रति सेकेंड चार्ज किया जाता है। इसके अलावा प्लान में SMS की कीमत 1 रुपये प्रति स्थानीय SMS और 1.5 रुपये प्रति STD SMS होगी। डेटा के लिए प्रति MB 0.50 रुपये आपसे लिया जाएगा।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस

भारती एयरटेल टेलीकॉम कंपनी की स्थापना जुलाई 1995 में की गई थी। इस कंपनी के मालिक दिल्ली में रहने वाले सुनील भारती मित्तल हैं। भारत समेत विश्व के 18 देशों में एयरटेल अपनी सेवाएं दे रही है।