Page Loader
HDFC और ICICI बैंक ने ऑनलाइन ठगी को लेकर दी चेतावनी, ऐसे रहें सुरक्षित
कभी भी ऐसा कॉल आने पर घबराएं नहीं (तस्वीर: पिक्साबे)

HDFC और ICICI बैंक ने ऑनलाइन ठगी को लेकर दी चेतावनी, ऐसे रहें सुरक्षित

Apr 03, 2024
06:28 pm

क्या है खबर?

साइबर जालसाज लोगों से ठगी करने के लिए इन दिनों नए-नए तरीके अपना रहे हैं। इस बीच HDFC बैंक और ICICI बैंक ने अपने ग्राहकों को साइबर धोखाधड़ी से बचाने के लिए सावधान रहने की सलाह दी है। ICICI बैंक ने लोगों को उन धोखेबाजों के बारे में चेतावनी दी है, जो उन्हें मेल या मैसेज भेजते हैं या उन्हें फेसबुक, एक्स या व्हाट्सऐप से विभिन्न प्रकार के गेम, ऐप या लिंक अपने मोबाइल पर इंस्टॉल करने को कहते हैं।

चेतावनी

HDFC बैंक ने AI स्कैम को लेकर दी चेतावनी 

HDFC बैंक ने अपने ग्राहकों को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) वॉयस क्लोनिंग तकनीक के बारे में आगाह किया है। इस तकनीक का उपयोग कर जालसाज ग्राहकों के पास कॉल करते हैं और उनके रिश्तेदारों या दोस्तों की आवाज में बात करते हैं। इस दौरान वह किसी आपात स्थिति का हमारा देकर ग्राहक से पैसे की मांग करते हैं और उन्हें ठग लेते हैं। बैंक में लोगों को ऐसे कॉल से सावधान रहने के लिए कहा है।

सुरक्षा

ऐसी साइबर ठगी से कैसे रहें सुरक्षित?

अगर ऐसा कोई कॉल आता है तो उसे डिस्कनेक्ट करें और पहचान की पुष्टि करने के लिए उस व्यक्ति के किसी दूसरे नंबर पर कॉल करें। किसी भी अनजान कॉल पर कभी भी ATM पिन, पासवर्ड या OTP शेयर ना करें। अपने फोन में किसी भी अनजान ऐप को इंस्टॉल ना करें इससे आपका डाटा चोरी हो सकता है। कभी भी ऐसा कॉल आने पर घबराएं नहीं और कोई वित्तीय लेनदेन ना करें।