दूरसंचार विभाग का अधिकार बनकर ठगी कर रहे जालसाज, ऐसे रहें सुरक्षित
साइबर अपराध को अंजाम देने के लिए साइबर जालसाज नए-नए तरीके अपनाते रहते हैं। केंद्र सरकार ने हाल ही में लोगों को एक पैसे ठगी को लेकर चेतावनी दी है, जिसमें साइबर जालसाज दूरसंचार विभाग (DoT) के अधिकारी बनकर लोगों से ठगी करने का प्रयास करते हैं। इस तरह के अपराध को अंजाम देने के लिए जालसाज ग्राहकों के व्यक्तिगत डाटा का उपयोग कर उनके कनेक्शन काटने की धमकी देते हैं।
अधिक व्यक्तिगत जानकारी चुरा सकते हैं जालसाज?
इस तरह के साइबर धोखाधड़ी में जालसाज DoT का अधिकारी बनकर लोगों को कॉल करते हैं और उनका कनेक्शन काटने से बचने के लिए व्यक्तिगत जानकारी की मांग करते हैं। बाद में उनके ज्यादा से ज्यादा व्यक्तिगत जानकारी का उपयोग कर वह ग्राहकों को ठगते हैं, इसलिए यह बहुत जरूरी है कि ऐसा कोई भी कॉल आने पर सतर्क होकर अपनी प्रतिक्रिया दें और कुछ विशेष बातों का ध्यान रखें।
इस तरह की ठगी से कैसे रहें सुरक्षित?
इस तरह की साइबर ठगी से सुरक्षित रखने के लिए कभी भी किसी अनजान नंबर से आए कॉल पर दिए गए निर्देशों का पालन न करें और अपनी व्यक्तिगत जानकारी साझा ना करें। अगर कोई DoT का अधिकारी बनकर कॉल करता है और धमकी देता है तो घबराएं नहीं और कॉल काटकर संबंधित ऑपरेटर के टोल-फ्री नंबर पर संपर्क करें। स्पैम कॉल आने पर संचार साथी पोर्टल पर उसकी शिकायत जरूर करें।