व्हाट्सऐप यूजरनेम पिन फीचर पर कर रही काम, जल्द यूजर्स कर सकेंगे उपयोग
व्हाट्सऐप अपने यूजर्स के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए बीते कुछ समय से यूजरनेम नामक एक फीचर पर काम कर रही है। इस फीचर के तहत यूजर्स व्हाट्सऐप पर भी इंस्टाग्राम, एक्स और फेसबुक के समान अपना यूजरनेम सेट कर सकेंगे, जिससे उनसे संपर्क करना लोगों के लिए आसान हो जाएगा। इससे यूजर्स को कॉन्टैक्ट की पहचान करने के लिए केवल फोन नंबर पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा और वह एक यूनिक यूजरनेम चुनने में भी सक्षम होंगे।
पिन से सुरक्षित रख सकेंगे अकाउंट
यूजरनेम के जरिए हर कोई आपसे व्हाट्सऐप पर संपर्क ना कर सके इसके लिए कंपनी एक पिन फीचर भी यूजरनेम के साथ देगी। इस पिन फीचर का उपयोग करके यूजर्स अपने यूजरनेम के लिए एक पिन सेट कर सकेंगे, जिससे केवल वही यूजर्स यूजरनेम के माध्यम से आपसे संपर्क कर सकेंगे जिनके पास यह पिन होगा। पिन गोपनीयता की एक अतिरिक्त परत के रूप में काम करेगा, खासकर उन लोगों के लिए जिनसे आपने पहले कभी बातचीत नहीं की है।
एंड्रॉयड यूजर्स को मिलेगा फीचर
मेटा के स्वामित्व वाली प्लेटफॉर्म यूजरनेम और पिन फीचर पर फिलहाल कम कर रही है और भविष्य के अपडेट में इसे अपने सभी एंड्रॉयड यूजर्स के लिए पेश करेगी। यह एक वैकल्पिक सुविधा है, जिसे आपको इस बात पर अधिक नियंत्रण देने के लिए डिजाइन किया गया है कि कौन आप तक पहुंच सकता है, यह सुनिश्चित करते हुए कि केवल आपके द्वारा चुने गए लोग ही आपके यूजरनेम के जरिए शुरुआत में आप तक पहुंच सकते हैं।