व्हाट्सऐप स्टेटस पर रिएक्शन देना हुआ आसान, कंपनी ने पेश किया नया फीचर
मेटा के स्वामित्व वाली इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सऐप नए-नए फीचर्स को पेश करके अपने यूजर्स को बेहतर अनुभव देने का प्रयास कर रही है। कंपनी ने अब लाइक रिएक्शन फीचर को रोल आउट करना शुरू किया है। इस नए फीचर की मदद से यूजर्स व्हाट्सऐप स्टेटस पर एक क्लिक पर ही अपना रिएक्शन दे सकेंगे। यह नया फीचर इंस्टाग्राम पर मिलने वाले क्विक रिएक्शन फीचर के समान काम करता है।
कैसे कर सकेंगे इस फीचर का उपयोग?
इस फीचर के साथ व्हाट्सऐप पर जब आप स्टेटस देखेंगे, तब रिप्लाई विकल्प के दाहिने किनारे पर 'हार्ट आइकन' दिखाई देगा, जिस पर टैप कर आप उस स्टेटस पर तुरंत अपना रिएक्शन दे सकते हैं। आपके स्टेटस पर जब कोई ऐसे रिएक्शन देता है तो उस कांटेक्ट के नाम के साथ वह रिएक्शन व्यू सेक्शन में दिखाई देगा। यह फीचर फिलहाल उन यूजर्स के लिए उपलब्ध है, जो गूगल प्ले स्टोर से व्हाट्सऐप बीटा का लेटेस्ट अपडेट इंस्टॉल करते हैं।
नए रिएक्शन फीचर पर काम कर रही कंपनी
व्हाट्सऐप एक नए रिएक्शन फीचर पर भी काम कर रही है, जिसके तहत यूजर्स व्हाट्सऐप पर किसी चैट के भीतर किसी मैसेज पर डबल टैप करके इंस्टेंट रिएक्शन दे सकेंगे। कंपनी फिलहाल इस फीचर पर काम कर रही है और आने वाले दिनों में इसे अपने सभी एंड्रॉयड और iOS यूजर्स के लिए पेश करेगी। यह फीचर उपलब्ध होने के बाद भी मैसेज पर रिएक्शन देना पहले से आसान हो जाएगा।