Page Loader
ऑनलाइन दुनिया में खुद को रखें सुरक्षित, इस तरह ठगी कर रहे हैं जालसाज
किसी अनजान लिंक पर क्लिक ना करें (तस्वीर: पिक्साबे)

ऑनलाइन दुनिया में खुद को रखें सुरक्षित, इस तरह ठगी कर रहे हैं जालसाज

Apr 08, 2024
06:48 pm

क्या है खबर?

आज के इस डिजिटल दौर में अपने आप को साइबर हमले का शिकार होने से बचाए रखना एक चुनौतीपूर्ण काम बन गया है। साइबर अपराध को अंजाम देने के लिए जालसाज आज के समय में फिशिंग ईमेल से लेकर फर्जी वेबसाइट बनाने तक कई अन्य अलग-अलग तरीके अपना रहे हैं। ऐसे में आपके लिए उन सभी तरीकों के बारे में जानना जरूरी है, जिनसे ज्यादा लोग साइबर अपराध का शिकार हो रहे हैं।

तरीके

इन तरीकों से ठगी करते हैं जालसाज

फेक ईमेल: साइबर जालसाज यूजर के किसी दोस्त या सहयोगी के ईमेल अकाउंट को हैक करके उनसे संपर्क करते हैं और किसी विकट परिस्थिति का हवाला देकर वित्तीय मदद मांगते हैं। इसके साथ ही जालसाज कई बार ईमेल में लुभाने वाले ऑफर देकर भी लोगों से ठगी करते हैं। फेक कॉल: डीपफेक वीडियो या ऑडियो का उपयोग करके यूजर्स से जालसाज उनके किसी जानने वाले की तरह बात करते हैं और ठगी करते हैं।

तरीके

अन्य तरीके 

वायरस चेतावनी: साइबर जालसाज कई बार यूजर्स को अलग-अलग माध्यम से उनके डिवाइस में वायरस होने को लेकर नकली चेतावनी देते हैं और उससे बचने के लिए किसी लिंक पर क्लिक कराकर ठगी करने का प्रयास करते हैं। छुपे हुए URL: ईमेल और किसी अन्य वेबसाइट के माध्यम से जालसाज किसी टेक्स्ट या लाइन के भीतर ठगी करने वाले URL को छुपा देते हैं, जिस पर क्लिक करते ही यूजर्स साइबर ठगी के शिकार हो जाते हैं।