थ्रेड्स को अब मोबाइल ब्राउजर पर भी चला सकते हैं यूजर्स, आ गया नया फीचर
थ्रेड्स अपने यूजर्स के लिए लगातार नए-नए फीचर्स रोल आउट कर रही है। कंपनी ने अब थ्रेड्स के मोबाइल वेब ब्राउजर वर्जन को भी लॉन्च कर दिया है, जिससे यूजर्स अब अपने स्मार्टफोन के वेब ब्राउजर पर भी इस प्लेटफॉर्म का उपयोग आसानी से कर सकेंगे। नया फीचर उन यूजर्स के लिए काफी उपयोगी साबित होगा, जो किसी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को ऐप की जगह वेब पर उपयोग करना पसंद करते हैं।
थ्रेड्स के लगभग 10 करोड़ हैं मासिक यूजर्स
मेटा के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) मार्क जुकरबर्ग ने हाल ही में खुलासा किया है कि हर महीने लगभग 10 करोड़ लोग थ्रेड्स का उपयोग कर रहे हैं। कंपनी ने थ्रेड्स को जुलाई महीने में लॉन्च किया था। लॉन्च के कुछ ही दिन बाद थ्रेड्स ने यूजर्स की संख्या में ChatGPT को पीछे छोड़ दिया, लेकिन जल्द ही इसके यूजर्स कम भी हो गए। कंपनी यूजर्स की संख्या को बढ़ाने के लिए प्लेटफॉर्म पर नए फीचर्स जोड़ रही है।
थ्रेड्स में हाल ही में जोड़े गए फीचर्स
थ्रेड्स ने हाल ही में यूजर्स के लिए एक ऐसा फीचर रोल आउट किया है, जिसकी मदद से यूजर्स अपना इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट किया बिना ट्रेड प्रोफाइल को हटा सकते हैं। कंपनी ने इसी महीने पिन पोस्ट फीचर भी रोल आउट किया है, जिसकी मदद से यूजर्स एक्स (ट्विटर) के समान थ्रेड्स पर भी अपने किसी पोस्ट को पिन कर सकते हैं। मेटा इन दोनों थ्रेड्स के लिए एक नए हैजटैग फीचर पर भी काम कर रही है।