
थ्रेड्स यूजर्स कीवर्ड से सर्च कर सकेंगे पोस्ट, कंपनी ने जारी किया नया फीचर
क्या है खबर?
माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म थ्रेड्स अपने यूजर्स के लिए लगातार नए-नए फीचर्स रोल आउट कर रही है।
कंपनी ने अब यूजर्स के लिए एक नया कीवर्ड सर्च फीचर रोल आउट किया है, जिसकी मदद से यूजर्स प्लेटफॉर्म पर कीवर्ड दर्ज कर उससे जुड़े सभी पोस्ट को सर्च कर सकते हैं।
इंस्टाग्राम के प्रमुख एडम मोसेरी ने इस फीचर की घोषणा करते हुए जानकारी दी है कि यह फीचर सभी भाषाओं को सपोर्ट करता है।
तरीका
कैसे करें इस फीचर का उपयोग?
एक्स (ट्विटर) के समान थ्रेड्स पर भी यूजर्स कीवर्ड सर्च फीचर का उपयोग सर्च बार से कर सकते हैं।
किसी भी कीवर्ड को दर्ज कर सर्च करने पर यूजर्स उस कीवर्ड से संबंधित पोस्ट, प्रोफाइल और लोकेशन समेत सभी चीज देख सकेंगे।
कंपनी ने कीवर्ड सर्च फीचर को शुरुआती चरण में केवल अंग्रेजी और स्पेनिश भाषी क्षेत्रों में पेश किया था।
हालांकि, अब दुनिया भर के सभी यूजर्स इस फीचर का उपयोग कर सकते हैं।
फीचर
अन्य फीचर
थ्रेड्स के लिए मेटा एक नए टैगिंग फीचर पर काम कर रही है।
यह एक्स, फेसबुक और इंस्टाग्राम पर मौजूद हैज टैग फीचर के समान ही तरह काम करता है, लेकिन यह थोड़ा अलग है।
इस फीचर का उपयोग करने के लिए भी थ्रेड्स यूजर्स को किसी पोस्ट में कोई टॉपिक को टैग करते समय '#' टाइप करना होगा।
टाइप करके टॉपिक लिखने पर उससे जुड़े सभी ट्रेंडिंग टॉपिक दिखने लगेंगे, जैसा इंस्टाग्राम पर दिखाई देता है।