Page Loader
मेटा में आखिरी दौर की छंटनी, इन भारतीय अधिकारियों की गई नौकरी
मेटा ने इस छंटनी की घोषणा इसी साल मार्च महीने में की थी (तस्वीर: अनस्प्लैश)

मेटा में आखिरी दौर की छंटनी, इन भारतीय अधिकारियों की गई नौकरी

May 26, 2023
10:51 am

क्या है खबर?

फेसबुक की पेरेंट कंपनी मेटा ने छंटनी के आखिरी दौर में अपने ऑपरेशंस और बिजनेस यूनिट के कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया है। आखिरी दौर की छंटनी में मेटा इंडिया की अलग-अलग विभागों में काम करने वाले कर्मचारियों के साथ-साथ कई शीर्ष अधिकारी भी प्रभावित हुए हैं। इस छंटनी की घोषणा कंपनी ने इसी साल मार्च महीने में की थी, जिसके तहत 10,000 कर्मचारियों को नौकरी से निकालने का फैसला लिया गया था।

छंटनी

इन भारतीय अधिकारियों की गई नौकरी

रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारत में मेटा ने जिन शीर्ष अधिकारियों की छंटनी की है, उनमें मार्केटिंग डायरेक्टर अविनाश पंत, मीडिया पार्टनरशिप्स के डायरेक्टर साकेत झा सौरभ और मेटा इंडिया की डायरेक्टर अमृता मुखर्जी का नाम शामिल है। इसके अतिरिक्त, मेटा इंडिया में काम करने वाले इंजीनियरिंग, कंटेंट स्ट्रेटजी, कॉरपोरेट कम्युनिकेशन और प्रोग्राम मैनेजमेंट समेत कुछ अन्य विभागों के दर्जनों कर्मचारियों ने भी लिंक्डइन पर छंटनी से प्रभावित होने की सूचना दी है।