
अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज को इन ऐप्स से बनाएं आकर्षक, फ्री में हैं उपलब्ध
क्या है खबर?
इंस्टाग्राम स्टोरीज काफी लोकप्रिय फीचर है। कई बड़ी हस्तियों सहित क्रिएटर्स और आम यूजर्स स्टोरीज पोस्ट करते हैं, जो 24 घंटों के लिए इंस्टाग्राम पर दिखती है।
कुछ लोगों की स्टोरीज काफी बेहतरीन होती हैं और काफी प्रोफेशनल दिखती हैं।
स्टोरीज को आकर्षक बनाने के लिए इंस्टाग्राम में खुद कई टूल्स हैं, लेकिन और अधिक फीचर्स के लिए एंड्रॉयड और iOS के लिए फ्री में कई ऐप्स मौजूद हैं, जिनमें स्टोरीज को बेहतरीन बनाने के लिए जबरदस्त फीचर्स मिलते हैं।
एडोबी
एडोबी एक्सप्रेस
एडोबी एक्सप्रेस ऐप के जरिए यूजर्स फोटो और वीडियो क्लिप्स को जोड़कर इंस्टाग्राम स्टोरी बना सकते हैं। इसकी मदद से फोटो में कई स्टॉक इफेक्ट जोड़े जा सकते हैं।
यह ऐप स्टोरीज के लिए बेहतरीन एनिमेशन, फॉन्ट्स और साउंड प्रदान करता है। इस ऐप के जरिए यूजर्स अपनी वीडियो स्टोरीज में फोन में मौजूद ऑडियो को जोड़ सकते हैं।
यह ऐप एंड्रॉयड और iOS के साथ ही कंप्यूटर में भी काम करता है।
फीचर
VSCO ऐप
इंस्टाग्राम स्टोरीज में एडिट्स और नए फीचर जोड़ने के लिए VSCO एक बेहतरीन ऐप है। इसमें स्टोरीज को प्रोफशनल लुक देने के लिए कई प्रीसेट्स उपलब्ध हैं।
इसमें दिए गए टूल्स की मदद से स्टोरीज के लाइट, टेक्सचर और कलर को अपने मुताबिक सेट कर सकते हैं।
इस ऐप की विशेषता फोटो एडिटिंग है, इसलिए यदि आप फोटो से स्टोरीज बनाना चाहते हैं VSCO ऐप इस्तेमाल कर सकते हैं। यह मुफ्त में उपलब्ध है और इसका प्रीमियम वर्जन भी है।
स्टोरीआर्ट
स्टोरीआर्ट
एंड्रॉयड और iOS के लिए मौजूद स्टोरीआर्ट तस्वीरों में कई तरह के इफेक्ट जोड़ने के लिए प्रीसेट टेम्पलेट्स और कई अलग-अलग विकल्पों की कैटेगरी प्रदान करती है।
यूजर थीम, फिल्टर, अलग-अलग फॉन्ट्स वाले टेक्स्ट और अन्य प्रीसेट डिजाइन प्रभाव जोड़ सकते हैं।
इसमें यूजर्स को हर महीने कुछ फ्री एडिटिंग इफेक्ट्स फ्री मिलते हैं। इस्तेमाल करने में भी यह ऐप काफी आसान है। हालांकि, इसमें इफेक्ट कस्टमाइजेशन नहीं मिलता है।
इनशॉट
इनशॉट
खासतौर से इंस्टाग्राम के लिए बनाई गई इनशॉट ऐप एक फोटो और वीडियो एडिटर है। वीडियो को कट करने, स्प्लिट, क्रॉप, ट्रिम और मर्ज करने के लिए इनशॉट का उपयोग कर सकते हैं।
यह स्टोरीज में साउंड और म्यूजिक डालने में सक्षम है। इसमें स्टोरीज में फास्ट और स्लो मोशन के लिए स्पीड कंट्रोल दिया गया है।
हालांकि, इस ऐप के बेहतरीन फीचर्स का लाभ लेने के लिए इसके प्रीमियम वर्जन के लिए चार्ज देना होगा।
कैनवा
कैनवा
कैनवा खासतौर से इंस्टाग्राम स्टोरीज के लिए बनाई गई ऐप नहीं है, लेकिन इसमें सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म के लिए फोटो और वीडियो एडिटिंग के बेहतरीन फीचर्स मिलते हैं।
इसमें भारी संख्या में टेम्पलेट्स मिल जाते हैं, जिनके जरिए आकर्षक इंस्टाग्राम स्टोरीज बनाई जा सकती हैं।
कैनवा में फोटो, फॉन्ट्स, टेक्स्ट और फिल्टर सहित कई एडिटिंग फीचर मिलते हैं। इसे स्मार्टफोन के साथ ही डेस्कटॉप पर भी इस्तेमाल कर सकते हैं।