Page Loader
मेटा लाएगी नया प्लान, फेसबुक और इंस्टाग्राम पर नहीं दिखेंगे विज्ञापन
मेटा जल्द ही विज्ञापन-मुक्त योजना पेश कर सकती है (तस्वीर: अनस्प्लैश)

मेटा लाएगी नया प्लान, फेसबुक और इंस्टाग्राम पर नहीं दिखेंगे विज्ञापन

Oct 03, 2023
03:57 pm

क्या है खबर?

फेसबुक और इंस्टाग्राम की पैरेंट कंपनी मेटा यूरोपीय संघ में यूजर्स के लिए एक विज्ञापन-मुक्त प्लान पेश करने वाली है। वॉल स्ट्रीट जर्नल (WSJ) के अनुसार, मेटा एक ऐसी योजना पर काम कर रही है, जिसके माध्यम से यूरोपीय संघ के देशों में फेसबुक और यूजर्स 14 डॉलर (लगभग 1,160 रुपये) का भुगतान कर दोनों ऐप के विज्ञापन-मुक्त वर्जन का उपयोग कर सकेंगे। फिलहाल कंपनी इस प्लान को कब तक पेश करेगी इस बारे में जानकारी नहीं उपलब्ध है।

भुगतान

इतना करना होगा भुगतान

इस सब्सक्रिप्शन प्लान का लाभ उठाने के लिए फेसबुक या इंस्टाग्राम डेस्कटॉप यूजर्स को हर महीने लगभग 10 यूरो (लगभग 870 रुपये) और प्रत्येक अतिरिक्त लिंक किए गए अकाउंट के लिए लगभग 6 यूरो (लगभग 520 रुपये) भुगतान करना होगा। बताया जा रहा है कि मोबाइल पर एक अकाउंट की कीमत लगभग 13 यूरो (लगभग 1,130 रुपये) होगी, क्योंकि ऐपल और गूगल के ऐपल स्टोर की तरफ से मेटा से लिया जाने वाला चार्ज भी इसमें जोड़ा जाएगा।

वजह

विज्ञापन-मुक्त प्लान का क्या हो सकता है कारण?

इसी साल की शुरुआत में आयरलैंड के डाटा गोपनीयता आयुक्त की तरफ से सोशल मीडिया कंपनी पर 39 करोड़ यूरो (लगभग 3,400 करोड़ रुपये) का जुर्माना लगाते हुए कहा गया था कि वह यूजर्स को उनकी ऑनलाइन गतिविधि के आधार पर विज्ञापन भेजने के लिए कानूनी अनुबंध उपयोग नहीं कर सकती है। ऐसे में मेटा अपने फेसबुक और इंस्टाग्राम यूजर्स के लिए यूरोप में जल्द ही विज्ञापन-मुक्त प्लान पेश कर सकती है।