Page Loader
मेटा ने पेश किया AI टूल एमु एडिट और एमु वीडियो, फोटो-वीडियो एडिट करना होगा आसान
एमु एडिट एक AI-संचालित इमेज एडिटर टूल है (तस्वीर: अनस्प्लैश)

मेटा ने पेश किया AI टूल एमु एडिट और एमु वीडियो, फोटो-वीडियो एडिट करना होगा आसान

Nov 17, 2023
02:02 pm

क्या है खबर?

मेटा अपने प्लेटफॉर्म पर लगातार नए-नए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) फीचर्स को जोड़ रही है। कंपनी ने अब फोटो-वीडियो एडीटिंग के लिए एमु एडिट और एमु वीडियो नामक 2 नए AI फीचर्स लॉन्च किए हैं, जिसका उपयोग यूजर्स इंस्टाग्राम और फेसबुक पर वीडियो या फोटो पोस्ट करने के लिए कर सकते हैं। यूजर्स इन दोनों फीचर के तहत प्रांप्ट दर्ज करके मेटा प्लेटफॉर्म पर कोई वीडियो या फोटो क्रिएट और एडिट कर सकेंगे।

काम

एमु एडिट फीचर कैसे करता है काम? 

एमु एडिट एक AI-संचालित इमेज एडिटर टूल है, जिसकी मदद से यूजर्स आसानी से अपनी तस्वीरों को एडिट कर सकते हैं। यह फीचर यूजर्स को टेक्स्ट इनपुट के आधार पर किसी भी तस्वीर से बैकग्राउंड हटाने, कलर जोड़ने और आकार बदलने समेत कई अन्य कार्यों को करने की अनुमति देता है। कंपनी ने कहा है कि उसने इस AI मॉडल को प्रशिक्षित करने के लिए 1 करोड़ से अधिक सैंपल का उपयोग किया है।

खासियत

एमु वीडियो फीचर की क्या है खासियत? 

एमु वीडियो AI फीचर यूजर्स को टेक्स्ट के आधार पर कोई वीडियो क्रिएट करने की अनुमति देता है। इस फीचर का उपयोग करके यूजर्स केवल टेक्स्ट और टेक्स्ट के साथ-साथ तस्वीरों वाली किसी वीडियो को क्रिएट कर सकते हैं। यह टूल 16fps पर 512x512 पिक्सल रेजोल्यूशन वाले 4 सेकंड लंबे वीडियो बनाने के लिए 2 मॉडल का उपयोग करता है। यूजर्स प्रांप्ट दर्ज करके अपने सुविधा अनुसार कोई वीडियो बना सकते हैं।