शादी कार्ड में मेहमानों से किया कुर्सी और सैंडविच साथ लाने को आग्रह, हो रही आलोचना
इंटरनेट पर आए दिन अजीबोगरीब चीजें वायरल होती रहती हैं, जिनमें से कुछ तो वाकई ऐसी होती हैं कि उनके बारे में सुनकर सिर चकराने लगता है। इसी कड़ी में अब सोशल मीडिया पर शादी के कार्ड की एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें मेहमानों को बैठने के लिए कुर्सी और खाने के लिए सैंडविच खुद लाने के लिए कहा गया है। आश्चर्य की बात यह है कि शादी अभी न होकर 2 साल बाद होनी है।
फेसबुक ग्रुप पर शेयर की गई है शादी के कार्ड की तस्वीर
रिपोर्ट्स के मुताबिक, फेसबुक पर 'दैट्स इट, आई एम वेडिंग शेमिंग' नामक ग्रुप पर एक यूजर ने शादी के इस अनोखे कार्ड की तस्वीर साझा की है। उन्होंने लिखा, 'मैंने अब तक इससे ज्यादा शर्मसार करने वाला निमंत्रण नहीं देखा। इसके अलावा यह शादी अप्रैल 2025 में है और इसका निमंत्रण अभी से ही भेजा जा रहा है।' शादी के कार्ड में सभी मेहमानों से कार्यक्रम में सफेद रंग की सेमी फॉर्मल ड्रेस में आने के लिए कहा गया है।
शादी के कार्ड में चकित करने वाले संदेश
कार्ड में बताया गया है कि कार्यक्रम बच्चा-मुक्त होगा यानी उनकी तरफ से बच्चों के लिए कोई इंतजाम नहीं होगा। अगर मेहमान अपने साथ बच्चे ला रहे हैं तो वह उनके बैठने का इंतजाम खुद करें। इसके अलावा कार्ड में RSVP सेक्शन भी चकित करने वाला है। इसमें लिखा है, 'हम अप्रैल 2025 में रिमाइंडर भेजेंगे, लेकिन अगर आप उसमें जवाब नहीं देते हैं और फिर भी कार्यक्रम में शामिल होंगे तो अपने लिए कुर्सी और सैंडविच खुद लाएं।'
शराब मुक्त होगा शादी का कार्यक्रम
अंत में शादी के कार्ड में मेहमानों को यह जानकारी दी गई है कि शादी शराब मुक्त होगी। इसमें लिखा है, 'कार्यस्थल पर उनके द्वारा न तो शराब उपलब्ध कराई जाएगी और न ही इसके सेवन की अनुमति दी जाएगी।'
दवाई के पैकेट की डिजाइन में छपवाया शादी का कार्ड
इससे पहले भी शादी के अनोखे कार्ड की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी है। दरअसल, एक डॉक्टर ने अपनी शादी का कार्ड दवाई के पैकेट की डिजाइन में छपवाया था। उसी पर शादी का समय, तारीख और दूल्हा-दुल्हन के नाम लिखे गए थे। इस पोस्ट को गोयनका ग्रुप के चेयरमैन हर्ष गोयनका ने शेयर किया था, जो खूब वायरल हुआ था। उन्होंने पोस्ट के कैप्शन में लिखा था, 'आजकल लोग इतने इनोवेटिव हो गए हैं।'