Page Loader
अन्य डिवाइस पर लॉग-इन है आपका जीमेल अकाउंट? ऐसे करें लॉग आउट
अन्य डिवाइस से जीमेल लॉग आउट करने का तरीका

अन्य डिवाइस पर लॉग-इन है आपका जीमेल अकाउंट? ऐसे करें लॉग आउट

Jul 16, 2022
05:41 pm

क्या है खबर?

कई बार यूजर्स अपने जीमेल अकाउंट को अन्य डिवाइस पर लॉग इन कर देते हैं और काम हो जाने के बाद उसे लॉग आउट करना भूल जाते हैं। ऐसे में जीमेल को लॉग आउट न करना एक बड़ी गलती हो सकती है, क्योंकि जीमेल में हमसे जुड़ी कई महत्वपूर्ण जानकारी होती है। बता दें, जीमेल यूजर्स के पास ये सुविधा होती है कि वह से अपना अकाउंट अन्य डिवाइस से लॉग आउट कर सकता है। आइए जानते हैं इसका तरीका।

जानकारी

जीमेल अकाउंट क्यों है जरूरी?

वैसे तो सभी जानते होंगे कि एक मात्र जीमेल अकाउंट से गूगल की कितनी सर्विस जुड़ी रहती है- जैसे, जीमेल, यूट्यूब, गूगल ड्राइव, गूगल फोटोज् आदि। इस कारण जीमेल ID और पासवर्ड गलत हाथों में लग जाने से आपका बड़ा नुकसान हो सकता है।

फायदे

जीमेल अकाउंट होने के फायदे

ईमेल भेजने के लिए आपके पास जीमेल अकाउंट होना जरूरी होता है, क्योंकि ऑफिस या पर्सनल काम के लिए जीमेल का इस्तेमाल होता है। जीमेल की मदद से आप अपना यूट्यूब अकाउंट बना सकते हैं। जीमेल की मदद से आप प्ले स्टोर पर लॉग इन कर सकते हैं, जिनकी मदद से आप फ्री या कीमत वाली ऐप्स का लुत्फ उठा सकते हैं। जीमेल अकाउंट की मदद से आप दूसरे व्यक्ति से कनेक्ट भी रह सकते है।

एंड्रॉयड फोन

एंड्रायड फोन से जीमेल लॉगआउट करने का तरीका

सबसे पहले अपने फोन के जीमेल अकाउंट पर जाएं। अब अपने 'प्रोफाइल आइकॉन' पर क्लिक करें और आईडी के नीचे दिख रहे 'गूगल अकाउंट' लिखा हुआ चुनें। इसके बाद यह आपको फोन के डिफाल्ट ब्राउजर पर ले जाएगा। यहां पर 'सिक्योरिटी' विकल्प को चुनें। अब 'योर डिवाइस' पर जाएं और जिस डिवाइस से अकाउंट लॉग आउट करना है उसे चुनें। इस तरह से आपकी जीमेल दूसरे डिवाइस से लॉग आउट हो जाएगी।

डेस्कटॉप

डेस्कटॉप से जीमेल लॉगआउट करने का तरीका

डेस्कटॉप के माध्यम से भी यूजर्स अन्य डिवाइस से जीमेल अकाउंट लॉग आउट कर सकते हैं। सबसे पहले अपने जीमेल अकाउंट पर जाएं और यहां पर भी प्रोफाइल आइकन को चुनें। अब आपको जीमेल ID के साथ 'मैनेज योर गूगल अकाउंट' दिखेगा, उसे चुनें। अब 'सिक्योरिटी' विकल्प को चुनें और थोड़ा स्क्रॉल करके 'योर डिवाइस' पर जाएं। यहां पर आप उस डिवाइस को चुन सकते हैं, जिसे आपको अपना जीमेल लॉग आउट करना है।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस

जीमेल से पहली बार 'QUERTYUIOP' शब्द मैसेज के जरिए भेज गए थे। जीमेल की शुरुआत अप्रैल 2004 को हुई थी और पब्लिक के लिए इसकी सेवाएं पहली बार 7 फरवरी, 2007 में शुरू हुईं। जीमेल का लोगो साइट लॉन्च से एक दिन पहले बना था।