इंस्टाग्राम पर गोपनीयता प्रबंधित करना है जरूरी, जानें कैसे करें
इंस्टाग्राम एक लोकप्रिय फोटो और वीडियो शेयरिंग ऐप है, जिसके जरिए आप अपने प्रियजनों और मशहूर हस्तियों से जुड़ सकते हैं। हालांकि, इंस्टाग्राम पर पोस्ट करने से आपकी जानकारी का गलत इस्तेमाल हो सकता है, इसलिए गोपनीयता का ध्यान रखना जरूरी है। कुछ सरल गोपनीयता सेटिंग्स बदलकर आप अपने डाटा को सुरक्षित रख सकते हैं। इंस्टाग्राम पर गोपनीयता विकल्पों को समझना महत्वपूर्ण है, ताकि आप तय कर सकें कि आपकी पोस्ट, स्टोरी और तस्वीरें किसे दिखेंगी।
इंस्टाग्राम पर गोपनीयता के लिए उठाए ये कदम
इंस्टाग्राम पर अपनी प्रोफाइल सुरक्षित रखने के लिए कुछ आसान सेटिंग्स का उपयोग कर सकते हैं। अपनी प्रोफाइल को प्राइवेट बनाकर केवल आपके फॉलोअर्स ही आपकी पोस्ट देख पाएंगे। इसके लिए सेटिंग में जाकर अकाउंट प्राइवेसी में 'प्राइवेट अकाउंट' चुनें। आप यह भी देख सकते हैं कि कौन आपके डाटा तक पहुंच सकता है। अब '3 डॉट मेनू' पर क्लिक करके 'अकाउंट सेंटर' में जाकर अपनी जानकारी की समीक्षा करें और जरूरत के अनुसार सेटिंग बदलें।
किसी को ब्लॉक करना भी है आसान
अगर आप नहीं चाहते कि कोई आपकी इंस्टाग्राम पोस्ट और प्रोफाइल देखे, तो उसे ब्लॉक करना सबसे आसान तरीका है। इसके लिए, उस व्यक्ति की प्रोफाइल या चैट पर जाएं जिसे आप ब्लॉक करना चाहते हैं। चैट में जाकर ऊपर 'i' आइकन पर क्लिक करें। अब 'ब्लॉक/अनब्लॉक' विकल्प पर टैप करें। इस तरह वह व्यक्ति आपकी प्रोफाइल नहीं देख पाएगा, और आप आसानी से अपनी गोपनीयता बरकरार रख सकते हैं।