तुर्की ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर लगाया प्रतिबंध, वजह साफ नहीं
तुर्की ने लोकप्रिय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर प्रतिबंध लगा दिया है। इंस्टाग्राम पर प्रतिबंध लगाने के फैसले के वजह को लेकर तुर्की की तरफ से कोई जानकारी नहीं दी गई है। साथ ही यह भी नहीं बताया गया है कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लगा यह प्रतिबंध कब तक लागू रहेगा। इस प्रतिबंध से वेब या मोबाइल ऐप किसी भी माध्यम से तुर्की में इंस्टाग्राम यूजर्स प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल नहीं पा रहे हैं।
यह बताई जा रही वजह
तुर्की ने आधिकारिक तौर पर प्रतिबंध के वजह को लेकर जानकारी नहीं दी है, लेकिन कई रिपोर्ट्स का कहना है कि तुर्की ने हमास नेता इस्माइल हानियेह की हत्या के बाद उससे जुड़े कंटेंट को हटाने के लिए इंस्टाग्राम को ब्लॉक किया है। बता दें कि इस हफ्ते की शुरुआत में तुर्की के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मारे गए हमास प्रमुख पर शोक संदेश हटाने के लिए मेटा के स्वामित्व वाली प्लेटफॉर्म की आलोचना की थी।
अधिकारी ने क्या कहा?
तुर्की राष्ट्रपति पद के संचार निदेशक फहरेटिन अल्तुन ने एक्स पर कहा, "यह पूरी तरह से सेंसरशिप है।" उन्होंने आगे कहा कि इंस्टाग्राम ने अपनी कार्रवाई के लिए किसी भी नीति उल्लंघन का हवाला नहीं दिया है। मेटा की ओर से प्रतिबंध या अल्तुन की टिप्पणियों पर अभी तक कोई भी टिप्पणी नहीं की गई। तुर्की के सूचना प्रौद्योगिकी और संचार प्राधिकरण इस फैसले को अपनी वेबसाइट पर प्रकाशित किया है।