जानिए क्या होता है एयरबैग और कैसे करता है कवच की तरह आपकी सुरक्षा
कार में बैठने वाले की सुरक्षा उसके ड्राइविंग स्टाइल और कार में सुरक्षा के लिए दिए गए फीचर्स के ऊपर निर्भर करती है। लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कंपनियां आजकल एयरबैग पर बहुत ध्यान दे रही हैं। अब कई कारों में ड्राइवर की सीट के साथ-साथ अन्य सीटों के लिए भी एयरबैग्स दिए जाते हैं। अगर आप नहीं जानते हैं कि एयरबैग क्या है और यह कैसे आपकी सुरक्षा करता है तो यह लेख जरूर पढ़ें।
किसका बना होता है एयरबैग?
बता दें कि भारत में एक या दो नहीं बल्कि 6-6 एयरबैग वाली कारें भी मिलती हैं। ये एयरबैग कार के अलग-अलग हिस्सों जैसे स्टीयरिंग व्हील, दरवाजे और डैशबोर्ड में लगे होते हैं। यह कॉटन का बना होता है और इस पर सिलिकॉन की कोटिंग की जाती है। दुर्घटना होने पर जब कार किसी चीज से टकराती है तो यह फूलकर खुल जाता है। उस समय इसमें नाइट्रोजन गैस भर जाती है।
कैसे काम करता है?
दुर्घटना के समय जब कोई कार किसी भी चीज से टकराती है तब टकराने की स्पीड के अनुसार ही कार का एयरबैग खुलता है। कार के किसी चीज से टकराने पर एक्सिलेरोमीटर सर्किट एक्टिवेट हो जाता है और एक इलेक्ट्रिकल करंट भेजता है। इससे आगे लगा हुआ सेंसर एयरबैग को सिग्नल देता है। अब एक सेकेंड से भी कम समय में लगभग 320 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से एयरबैग फूलकर कार में सवार लोगों के सामने आ जाता है।
सीट बेल्ट पहनना है जरूरी
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एयरबैग का सीट बेल्ट के साथ सीधा संबंध होता है। सीट बेल्ट पहनने पर ही यह काम करता है। अगर कार में मौजूद लोगों ने सीट बेल्ट नहीं पहनी है तो कार में एयरबैग होने का कोई मतलब नहीं होगा। इसलिए हमेशा सीट बेल्ट पहनकर बैठे। बता दें कि इसे विभिन्न नामों जैसे सप्लीमेंट्री रिस्ट्रेन सिस्टम, एयर कुशन रिस्ट्रेन सिस्टम या सप्लीमेंटल इंफ्लेटेबल रिस्ट्रेन सिस्टम से भी जाना जाता है।
लंबे समय से लगे हुए एयरबैग में आ सकती है खराबी
इसके साथ ही यह जानना भी जरूरी है कि काफी लंबे समय से कार में एयरबैग लगे होने के कारण उन में खराबी आ सकती है। अगर किसी कारण से कार का एयरबैग खुल जाता है या खराब हो जाता है तो किसी ऑथोराइज्ड डीलर या वर्कशॉप से ही उसे ठीक करवाना चाहिए ताकि जरूरत पड़ने पर वह अच्छी तरह से काम करे। एयरबैग्स लोगों के लिए सड़क हादसों में सुरक्षा कवच की तरह काम करते हैं।
एयर बैग वाली कार में भूलकर भी नहीं करें ये गलतियां
अगर कार में एयरबैग है तो कुछ बातों का बहुत ध्यान रखना बहुत जरूरी है। कार चलाने वाले को स्टीयरिंग के पास होकर नहीं बैठना चाहिए, क्योंकि एयरबैग खुलने पर इससे तेज झटका लग सकता है। वहीं साइड एयरबैग वाली सीट पर कवर नहीं लगाना चाहिए। सीट कवर होने पर एयरबैग सही से खुल नहीं पाता है। इसके साथ ही डैशबोर्ड पर सजावट नहीं करनी चाहिए। इससे टक्कर लगने पर वह सही से खुल नहीं पाता है।