Page Loader
फेसबुक पर प्रोफाइल और पेज फॉलो करने के लिए कैसे भेजें इनविटेशन? 
फेसबुक पेज फॉलो करने के लिए आप एकसाथ सभी दोस्तों को इनविटेशन भेज सकते हैं (तस्वीर: अनस्प्लैश)

फेसबुक पर प्रोफाइल और पेज फॉलो करने के लिए कैसे भेजें इनविटेशन? 

Dec 21, 2024
02:16 pm

क्या है खबर?

फेसबुक दुनियाभर में कहीं भी बैठे किसी भी व्यक्ति से जुड़ने का सबसे बड़ा और तेज माध्यम है। यह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म आपकी प्रोफाइल या पेज को लाइक और फॉलो करने के लिए दोस्तों को इनवाइट करने की सुविधा देता है। अगर, आप चाहते हैं कि आपके फाॅलोअर्स अपने दोस्तों को भी आपकी प्रोफाइल फॉलो करने के लिए इनवाइट करें तो आपको 'प्रोफेसनल मोड' चालू रखना चाहिए। आइए जानते हैं फेसबुक पर इस सुविधा का कैसे उपयोग करें।

पेज 

पेज के लिए कैसे भेजें इनविटेशन?

किसी पेज को लाइक या फॉलो करने के लिए दोस्तों को आमंत्रित करने के लिए यूजर्स को संबंधित पेज पर जाना होगा और कवर फोटो के नीचे तीन-बिंदु वाले आइकन पर क्लिक करना है। वहां से वे 'इनवाइट फ्रेंड्स' विकल्प का चयन कर सकते हैं और चुन सकते हैं कि वे किस प्रोफाइल पर इनवाइट भेजना चाहते हैं। इसके बाद एक-एक कर दोस्तों का चयन कर लें और इसके बाद 'सेंड इनविटेशन' पर क्लिक कर प्रक्रिया पूरी करनी है।

एकसाथ 

सभी को एकसाथ ऐसे भेजें इनविटेशन 

आप क्रोम बाउजर में 'इनवाइट ऑल फ्रेंड्स ऑन फेसबुक पेज' एक्सटेंशन इंस्टॉल कर एक क्लिक में सभी दोस्तों को पेज लाइक के लिए इनवाइट कर सकते हैं। आपको क्रोम के राइट साइड के कोने में 3 डॉट से पहले एक टिक का छोटा सा आइकन दिखेगा। अब फेसबुक अकाउंट को लॉगिन करें और पेज के इनवाइट सेक्शन में जाएं। ​इसके बाद क्रोम के राइट साइड में दिख रहे टिक आइकन पर क्लिक कर सभी दोस्तों को इनविटेशन भेज सकते हैं।

प्रोफाइल 

प्रोफाइल को फॉलो करने का क्या है तरीका?

किसी प्रोफाइल को फॉलो करने के लिए दोस्तों को आमंत्रित करने की प्रक्रिया थोड़ी अलग है। यहां यूजर्स को सबसे पहले अपने एंड्रॉयड डिवाइस पर फेसबुक ऐप में लॉग-इन करना होगा। इसके बाद उस प्रोफाइल पर जाएं, जिसके लिए आप दोस्तों को इनवाइट करना चाहते हैं। कवर फोटो के नीचे 3-बिंदु वाले आइकन पर टैप करें। इसके बाद 'इनवाइट फ्रेंड्स' पर टैप करें और आप किसे आमंत्रित करना चाहते हैं, उन्हें चुनकर 'सेंड इनविटेशन' पर क्लिक करें।