पेटीएम पेमेंट्स बैंक से दूरी बनाने के लिए पेटीएम ने उठाए नए कदम
पेटीएम पेमेंट्स बैंक के खिलाफ चल रही नियामकीय कार्रवाई के बीच पेटीएम ने बड़ा कदम उठाया है। पेटीएम ने कहा कि वह पेटीएम पेमेंट्स बैंक से दूरी बनाने के लिए अतिरिक्त कदम उठा रही है। इसका मतलब है कि पेटीएम पेमेंट्स बैंक अब पेटीएम से अलग स्वतंत्र इकाई के तौर पर काम करेगी। बता दें कि भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक के बैंकिंग कामकाज पर 16 मार्च से रोक लगाने का आदेश दिया है।
बोर्ड से इस्तीफा दे चुके हैं विजय शेखर शर्मा
इसी सप्ताह पेटीएम के संस्थापक विजय शेखर शर्मा ने पेमेंट्स बैंक के बोर्ड से इस्तीफा दे दिया था। ताजा कदम की जानकारी देते हुए कंपनी ने कहा कि निर्भरता खत्म करने के लिए पेटीएम और पेमेंट्स बैंक ने विभिन्न अंतर-कंपनी समझौतों को रद्द करने का फैसला लिया है। साथ ही पेमेंट्स बैंक के प्रशासन के हितधारक समझौते को आसान बनाने पर सहमत हुए हैं। पेटीएम ने कहा है कि उसकी सेवाएं निर्बाध रूप से जारी रहेंगी।
शर्मा के पास पेटीएम पेमेंट्स बैंक की 51 फीसदी हिस्सेदारी
शर्मा के पास पेटीएम पेमेंट्स बैंक की 51 प्रतिशत हिस्सेदारी है, जबकि बाकी शेयर वन 97 कम्युनिकेशन के पास हैं। RBI ने पहले 29 फरवरी से पेमेंट्स बैंक के लेनदेन पर रोक लगाई थी, लेकिन बाद में राहत देते हुए समयसीमा को 15 मार्च कर दिया था। RBI के इस फैसले से पेटीएम के शेयरों में भारी गिरावट देखने को मिली थी। हालांकि, बाद में अन्य बैंकों के साथ साझेदारी होने के चलते शेयर संभल गया है।