अपने प्लेटफॉर्म पर साइबर बुलिंग रोकने के लिए इंस्टाग्राम ने जारी किये ये फीचर्स
सोशल मीडिया पर बढ़ती साइबर बुलिंग से यूजर्स के साथ-साथ कंपनियां भी परेशान हैं। यह न सिर्फ यूजर्स को उनकी मर्जी का कंटेट पोस्ट करने से रोकती है बल्कि उन्हें बेवजह परेशानी का भी सामना करना पड़ता है। इंस्टाग्राम ने अपने प्लेटफॉर्म पर साइबर बुलिंग रोकने के लिए कई नए फीचर्स जारी किए हैं। अब यूजर्स को एक साथ कई कमेंट डिलीट करने, कमेंट को रिस्ट्रिक्ट करने, टैग करने की अनुमति देने या न देने जैसे ऑप्शन मिल गए हैं।
क्या होती है साइबर बुलिंग?
आसान भाषा में समझें तो साइबर बुलिंग का मतलब सोशल मीडिया पर किसी को गाली देकर, डराकर, धमकी देकर परेशान करना होता है। किसी को असभ्य, धमकी भरे और घटिया मैसेज, कमेंट, वीडियो और ऑडियो भेजना साइबर बुलिंग मे आता है।
अब एक साथ डिलीट कर सकेंगे ज्यादा कमेंट
पहले इंस्टाग्राम पर एक-एक कर कमेंट डिलीट करने पड़ते थे। यह काफी मुश्किल काम होता था। नए फीचर के बाद iOS यूजर्स एक साथ कई कमेंट डिलीट कर पाएंगे। एंड्रॉयड वर्जन पर भी जल्दी यह फीचर जारी किया जाएगा। एक साथ कई कमेंट डिलीट करने के लिए iOS यूजर्स को राइट कॉर्नर पर मौजूद तीन डॉट पर टैप कर 'मैनेज कमेंट्स' का ऑप्शन सेलेक्ट करना होगा। यूजर्स डिलीट करने के लिए एक बार में 25 कमेंट सेलेक्ट कर सकते हैं।
चुनिंदा अकाउंट के कमेंट कर सकेंगे रिस्ट्रिक्ट
नया फीचर आने के बाद यूजर्स चुनिंदा अकाउंट्स से कमेंट को रिस्ट्रिक्ट कर सकेंगे। ऐसा करने के लिए iOS यूजर्स को फोटो के कमेंट सेक्शन में जाकर राइट कॉर्नर पर बनी तीन डॉट्स को टैप करना होगा। इसके बाद 'मैनेज कमेंट्स' में 'मोर ऑप्शन' का ऑप्शन दिखेगा। यहां यूजर्स उन अकाउंट को सेलेक्ट कर सकते हैं, जिनके कमेंट्स वो अपनी पोस्ट पर नहीं चाहते। एंड्रायड वर्जन के लिए यह फीचर जारी हो चुका है।
एंड्रॉयड यूजर्स ऐसे करें कमेंट रिस्ट्रिक्ट
एंड्रॉयड यूजर्स को कमेंट्स रिस्ट्रिक्ट करने के लिए किसी कमेंट को सेलेक्ट करने के लिए प्रेस कर होल्ड करना होगा। इसके बाद राइट कॉर्नर में बनी तीन डॉट्स पर टैप कर 'ब्लॉक और रिस्ट्रिक्ट' का ऑप्शन चुने।
यूजर को मिला टैग से जुड़ा यह फीचर
साइबर बुलिंग रोकने के लिए इंस्टाग्राम ने यूजर्स को यह ऑप्शन दिया है कि वो खुद चुन सकते हैं कि उन्हें कौन टैग कर सकता है और कौन नहीं। यह यूजर्स को रैंडम यूजर्स की पोस्ट में टैग होने से बचाएगा। यह फीचर ऐप के 'प्राइवेसी' टैब में दिया गया है। यहां यूजर को 'एवरीवन', 'ओनली पीपल यू फॉलो' और 'नो वन' का ऑप्शन मिलेगा। यूजर अपनी मर्जी से किसी भी ऑप्शन को सेलेक्ट कर सकता है।
पॉजीटिव कमेंट को करें हाईलाइट
इनके अलावा इंस्टाग्राम यूजर्स को उनकी फोटो पोस्ट पर आए किसी पॉजीटिव कमेंट को हाईलाइट करने का भी ऑप्शन देने जा रही है। इसके बाद यूजर किसी कमेंट को पिन कर हाईलाइट कर सकेंगे और यह सबसे ऊपर दिखेगा। फिलहाल इसे रोल-आउट नहीं किया गया है। कंपनी इसकी टेस्टिंग कर रही है और बताया जा रहा है कि जल्द ही इसे सभी यूजर्स के लिए जारी कर दिया जाएगा।