फेसबुक यूजर्स को मिला प्रोफाइल लॉक करने का फीचर, ऐसे करें इनेबल
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक ने अपने यूजर्स के प्रोफाइल को सुरक्षित बनाने के लिए एक और फीचर जारी किया है। इसमें यूजर्स को अपना प्रोफाइल लॉक करने की सुविधा मिलेगी। इसका मतलब यह है कि यूजर्स को फेसबुक पर अपने अनुभव को सुरक्षित बनाने के लिए पहले ज्यादा ऑप्शन मिलेंगे। इस फीचर में कई ऑप्शन ऐसे हैं, जो दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पहले से मौजूद हैं, लेकिन फेसबुक इन्हें अब लेकर आई है।
प्रोफाइल लॉक होने के बाद नहीं होंगी फोटो डाउनलोड
अगर आप अपने प्रोफाइल पर यह फीचर इनेबल करते हैं तो आपके दोस्त आपकी प्रोफाइल और कवर फोटो को जूम, शेयर या डाउनलोड नहीं कर सकेंगे। इसके अलावा वो आपकी टाइमलाइन पर नई या पुरानी फोटो और पोस्ट भी नहीं देख पाएंगे। साथ ही इसके इनेबल होने के बाद दूसरे यूजर्स, जो आपके दोस्त नहीं है, भी आपके प्रोफाइल से जुड़ी पांच से अधिक जानकारियां नहीं देख सकेंगे। अगर आपने फीचर इनेबल किया है तो यह आपकी प्रोफाइल पर दिखेगा।
अपने फेसबुक प्रोफाइल को लॉक कैसे करें?
अगर आप अपना फेसबुक प्रोफाइल लॉक करना चाहते हैं तो यह काम बेहद आसान है। इसके लिए आपको फेसबुक पर अपने प्रोफाइल पर जाना होगा। यहां अपने नाम के पास बनी तीन डॉट पर टैप कर 'मोर' में जाए। यहां आपको 'लॉक प्रोफाइल' का ऑप्शन दिखेगा। इस पर टैप करने के बाद आपसे कंफर्मेशन मांगी जाएगी। जब आप 'लॉक योर प्रोफाइल' पर टैप करेंगे तो यह फीचर इनेबल हो जाएगा।
इस तरीके से करें अनलॉक
इसी तरह लॉक प्रोफाइल को अनलॉक करना भी बेहद आसान है। इसके लिए अपनी प्रोफाइल पिक्चर के नीचे दिए गए 'योर प्रोफाइल इज लॉक्ड' पर टैप करें। इसके बाद आपको 'अनलॉक' ऑप्शन दिखेगा। इस पर टैप कर प्रोफाइल को अनलॉक किया जा सकता है।
फीचर के बारे में कंपनी ने कही यह बात
इस फीचर के बारे में बारे में बात करते हुए फेसबुक इंडिया के अधिकारी ने बताया, "हम लोगों को खुद को अभिव्यक्त करने के लिए सुरक्षित प्लेटफॉर्म देने के लिए प्रतिबद्ध है। हमें भारत में लोगों की, खासकर महिलाओं की प्रोफाइल की सुरक्षा को लेकर चिंता की जानकारी है। इस फीचर के आने के बाद लोगों को आसान तरीके से अपने प्रोफाइल की सुरक्षा के लिए ज्यादा नियंत्रण मिलेगा और वो खुद को ऑनलाइन जगत में ज्यादा सुरक्षित रख सकेंगे।"