
ऐपल ने रिलीज किया iOS 16.5 अपडेट, जानिए नए फीचर्स
क्या है खबर?
ऐपल ने जून में आयोजित होने वाली अपनी वर्ल्डवाइड डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस (WWDC) से पहले आईफोन, आईपैड और मैक यूजर्स के लिए iOS 16.5, आईपैडOS 16.5 और मैकOS 13.4 अपडेट रिलीज किया है।
इस अपडेट में कंपनी ने आईफोन, आईपैड और मैक यूजर्स के लिए एक स्पोर्ट्स डेडिकेटेड ऐपल न्यूज सेक्शन फीचर दिया है।
इसमें यूजर्स किसी बड़े आर्टिकल को देखे बिना आसानी से किसी भी मैच के स्कोर, रैंकिंग और स्टोरीज के बारे में जान सकते हैं।
iOS 16.6
ऐपल iOS 16.6 पर भी कर रही काम
नए अपडेट के तहत आईफोन और ऐपल वॉच यूजर्स के लिए iOS 16.5 और वॉचOS 9.5 पर प्राइड वॉलपेपर दिया गया है।
कंपनी ने कुछ बग्स को भी फिक्स किया है, जिसमें iOS पर कारप्ले और स्पॉटलाइट के साथ-साथ कई प्लेटफॉर्म पर स्क्रीन टाइम सिंकिंग शामिल हैं।
मैकरूमर्स के अनुसार, ऐपल निजी तौर पर iOS 16.6 पर भी काम कर रही है और जल्द ही इसका बीटा वर्जन पेश किया जा सकता है।