आईफोन 15 सीरीज के डिस्प्ले का बड़े पैमाने पर प्रोडक्शन शुरू, नजदीक आई लॉन्चिंग
क्या है खबर?
ऐपल की आईफोन 15 सीरीज के डिस्प्ले पैनल का बड़े पैमाने पर प्रोडक्शन शुरू हो गया है।
एक रिपोर्ट के मुताबिक, ऐपल को डिस्प्ले सप्लाई करने वाली सैमसंग ने आगामी आईफोन 15 सीरीज के लिए ऑर्गेनिक लाइट इमिटिंग डायोड (OLED) डिस्प्ले का प्रोडक्शन शुरू कर दिया है।
ऐपल की तरफ से आईफोन 15 सीरीज के तहत 4 नए मॉडल आईफोन 15, आईफोन 15 प्लस, आईफोन 15 प्रो और आईफोन 15 प्रो मैक्स लॉन्च किए जाने की उम्मीद है।
रिपोर्ट
सैमसंग के अलावा LG को भी मिली डिस्प्ले प्रोडक्शन की मंजूरी
एक सप्लाई चेन की रिपोर्ट के अनुसार, ऐपल ने सैमसंग डिस्प्ले को आईफोन 15 सीरीज के लिए 4 अलग-अलग OLED पैनल बनाने की अनुमति दी है।
रिपोर्ट के मुताबिक, ऐपल ने LG को भी आईफोन 15 सीरीज की डिस्प्ले का बड़े पैमाने पर उत्पादन शुरू करने के लिए सशर्त मंजूरी दी है, लेकिन उसे डिस्प्ले प्रोडक्शन से पहले कुछ सुधार करने होंगे।
BOE, ऐपल की तीसरी सप्लायर कंपनी है और इसे डिस्प्ले बनाने की मंजूरी नहीं दी गई है।
आईफोन
आईफोन 15 सीरीज में देखने को मिलेंगे बड़े अपग्रेड
एक रिपोर्ट के मुताबिक, आईफोन 15 और आईफोन 15 प्लस में पुराने मॉडलों की तरह ही डायनमिक आईलैंड फीचर दिया जा सकता है और आईफोन 15 प्रो और आईफोन 15 प्रो मैक्स में ऑल स्क्रीन दी जा सकती है। ऐपल ऑल स्क्रीन आईफोन के लिए काफी समय से प्रयास कर रही है।
आईफोन 15 सीरीज में फोन के लुक और डिजाइन के अलावा टाइप-C चार्जिंग पोर्ट, 3-नैनोमीटर चिप सहित इसके भीतरी हार्डवेयर में बड़े अपग्रेड देखने को मिल सकते हैं।
सीरीज
ऐपल पहली बार दे सकती है पेरिस्कोप कैमरा
कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक, आईफोन 15 सीरीज के टॉप मॉडल आईफोन 15 प्रो मैक्स में पेरिस्कोप कैमरा दिया जा सकता है। ऐसा होता है तो ऐपल पहली बार आईफोन 15 सीरीज के साथ पेरिस्कोप कैमरे की शुरुआत करेगी।
पेरिस्कोप कैमरे वाला आईफोन पुराने आईफोन की तुलना में दोगुना ऑप्टिकल जूम प्रदान करेगा।
हालांकि, आईफोन के कैमरे के लिए जूम कंपोनेंट्स की सप्लायर LG और इमेज सेंसर्स उपलब्ध कराने वाली कंपनी सोनी ऐपल की अपेक्षा से कम प्रोडक्शन कर रही है।
बटन
म्यूट स्विच की जगह ऐपल वॉच की तरह दी जा सकती है एक्शन बटन
इस हफ्ते की शुरुआत में ही ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट में आईफोन 15 सीरीज में म्यूट स्विच की जगह ऐपल वॉच की तरह एक एक्शन बटन दिए जाने की बात कही गई थी। यह एक बड़ा अपडेट होगा।
इस बटन के जरिए यूजर्स फोकस मोड पर स्विच करने के साथ ही कैमरा चालू करने, टॉर्च ऑन करने और ट्रांसलेशन जैसे फीचर एक्सेस कर पाएंगे।
आगामी आईफोन के किनारों पर स्टेनलेस स्टील की जगह टाइटेनियम इस्तेमाल किया जा सकता है।
जानकारी
सितंबर में लॉन्च हो सकती है आईफोन 15 सीरीज
ऐपल अधिकतर आईफोन की लॉन्चिंग सितंबर महीने में करती आ रही है। कई मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि आईफोन-15 सीरीज की लॉन्चिंग भी सितंबर में ही होगी। हालांकि, कंपनी जून और अक्टूबर सहित अन्य महीनों में भी फोन लॉन्च करती रही है।