आईफोन 12, 13 और 14 में से बजट और जरूरत के मुताबिक कौन-सा मॉडल रहेगा ठीक?
ऐपल हर साल नया आईफोन लॉन्च करती है। इस साल भी कंपनी आईफोन 15 लॉन्च करेगी। आगामी आईफोन 15 के लुक, फीचर्स आदि से जुड़ी जानकारियां सामने आती रहती हैं। लेटेस्ट आईफोन की कीमत काफी ज्यादा होती है और इसे खरीद पाना आसान नहीं होता है। ऐसे में बाजार में पहले से मौजूद आईफोन 12, 13 और 14 के कीमत और फीचर्स के आधार पर जान लेते हैं कि इनमें कौन-सी डील बेहतर हो सकती है।
बजट और जरूरत का रखें ध्यान
यदि आप लेटेस्ट आईफोन खरीदना चाहते हैं और बजट ज्यादा नहीं है तो बाजार में पहले से मौजूद आईफोन बेहतर विकल्प हो सकते हैं। पहले से मौजूद आईफोन खरीदते समय बड़ा सवाल यह होता है कि कौन-सा मॉडल खरीदा जाए। इसके लिए बजट और यूजर्स की जरूरत जरूरी है। कई लोग बेहतर फोटो और वीडियो क्वालिटी चाहते हैं तो कुछ के लिए परफॉर्मेंस जरूरी होती है। इन बातों को ध्यान में रखकर उपयुक्त आईफोन चुन सकते हैं।
आईफोन 13 और 14 काफी हद तक हैं एक समान
आईफोन 14 लेटेस्ट और सबसे महंगा आईफोन मॉडल है। इसकी कीमत लगभग 80,000 रुपये से शुरू होती है। दूसरी तरफ आईफोन 13 के फीचर्स और डिजाइन काफी हद तक आईफोन 14 की तरह ही हैं। आईफोन 13 की तरह ही आईफोन 14 में चिप, कैमरा और डिजाइन दिए जाने पर लोगों ने ऐपल से निराशा भी जाहिर की थी। ऐसे में यदि बजट ज्यादा नहीं है तो आईफोन 14 की जगह आईफोन 13 खरीदना फायदे का सौदा होगा।
लेटेस्ट मॉडल में ज्यादा समय मिलता रहता है OS अपडेट
आईफोन 13 को अमेजन, फ्लिपकार्ट, क्रोमा आदि ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म से छूट के साथ खरीदा जा सकता है। हालांकि, यदि बजट बड़ा मुद्दा नहीं है तो आईफोन 14 खरीद सकते हैं। फीचर्स और डिजाइन में बहुत अंतर न होने के बाद भी लेटेस्ट आईफोन 14 खरीदने का एक फायदा यह है कि इसमें आईफोन 13 के मुकाबले कुछ ज्यादा साल तक OS अपडेट मिलेगा। ऐपल 5-6 साल का सॉफ्टवेयर अपडेट देती है।
आईफोन 13 और 14 में है एक ही चिपसेट
आईफोन 13 और आईफोन 14 दोनों में ही बॉक्सी डिजाइन मिलता है। इन दोनों ही फोन में ड्युअल रियर कैमरा और सेल्फी के लिए बड़े नॉच वाली डिजाइन दी गई है। दोनों ही फोन कॉम्पैक्ट साइज के साथ आते हैं और इन्हें एक हाथ से आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है। स्पेसिफिकेशन की बात करें तो दोनों ही आईफोन में A15 बायोनिक चिपसेट, 6.1- इंच की लिक्विड रेटिना डिस्प्ले और काफी कुछ एक समान है।
आईफोन 12 भी कम बजट का विकल्प
यदि बजट आईफोन 13 से भी कम है तो आईफोन 12 खरीद सकते हैं। आईफोन 12 में डिजाइन और स्पेसिफिकिकेशन से कोई समझौता नहीं किया गया है। आईफोन 12 पावरफुल परफॉर्मेंस के साथ-साथ दिखने में भी आईफोन 13 और 14 की तरह ही है। इसमें A14 बायोनिक चिपसेट दिया गया है जो, A15 से थोड़ा कम पावरफुल है। आईफोन को 2020 में लॉन्च किया गया था। इस हिसाब से इसे 2-3 साल और OS अपडेट मिल पाएगा।
सभी आईफोन की कीमत
यूजर्स यदि आने वाले 2-3 साल में फोन बदलना चाहते हैं तो फिर आईफोन 12 बचत कराने वाली बेहतरीन डील होगी। आईफोन 12 को लगभग 59,900 रुपये की कीमत में ऑनलाइन खरीदा जा सकता है। आईफोन 13 की कीमत लगभग 62,000 रुपये और आईफोन 14 लगभग 70,000 रुपये में उपलब्ध है। ये कीमतें सभी आईफोन के शुरुआती मॉडल की हैं। ऑफिशियल वेबसाइट में इन आईफोन के 128 GB वेरिएंट की कीमत क्रमश: 64,000 रुपये, 69,900 रुपये और 79,900 रुपये है।