ऐपल 13 सितंबर को लॉन्च कर सकती है आईफोन 15 सीरीज, मिल सकते हैं ये अपडेट
ऐपल अपने आईफोन की नई सीरीज को अधिकतर सितंबर महीने में लॉन्च करती रही है। एक नई रिपोर्ट के मुताबिक, ऐपल आगामी आईफोन 15 सीरीज को 13 सितंबर को पेश कर सकती है। आईफोन 15 सीरीज के तहत कंपनी आईफोन 15, आईफोन 15 प्लस, आईफोन 15 प्रो और आईफोन 15 प्रो मैक्स पेश करेगी। आईफोन 15 सीरीज के बारे में ऐपल की तरफ से आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन इसके फीचर से जुड़ी कई रिपोर्ट सामने आई हैं।
आईफोन-15 सीरीज में दिया जा सकता है टाइप-C चार्जिंग पोर्ट
बीते साल ऐपल ने आईफोन 14 सीरीज को 7 सितंबर को पेश किया था और 9 सितंबर से प्री-बुकिंग शुरू हुई थी। आईफोन 15 सीरीज की प्री-बुकिंग 15 सितंबर से शुरू होने की बात कही जा रही है। हालांकि, ऐपल ने आईफोन 15 सीरीज के लॉन्च इवेंट की तारीख, हार्डवेयर और फीचर आदि के बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं दी है, लेकिन आईफोन 15 सीरीज में टाइप-C चार्जिंग पोर्ट दिया जाना लगभग तय माना जा रहा है।
सैमसंग ने शुरू कर दिया है आईफोन के डिस्प्ले का प्रोडक्शन
इससे पहले हाल ही में आई एक रिपोर्ट के मुताबिक, ऐपल को डिस्प्ले सप्लाई करने वाली सैमसंग ने आगामी आईफोन 15 सीरीज के लिए ऑर्गेनिक लाइट इमिटिंग डायोड (OLED) डिस्प्ले का प्रोडक्शन शुरू कर दिया है। सैमसंग के अलावा LG को भी ऐपल ने डिस्प्ले बनाने का ऑर्डर दिया है। टिपस्टर आइस यूनिवर्स ने कुछ समय पहले बताया था कि आईफोन 15 सीरीज के सभी मॉडल्स में डिस्प्ले पर एक आई-आकार का कटआउट दिया जा सकता है।
पतले हो सकते हैं आईफोन 15 प्रो और प्रो मैक्स
ऐपल अपडेट से जुड़ी जानकारी देने वाले मार्क गुरमन ने हाल ही में कहा था कि आईफोन 15 सीरीज के डिस्प्ले के चारों तरफ के बॉर्डर के साइज को मौजूदा 2.22 मिलीमीटर से घटाकर 1.5 मिलीमीटर किया जाएगा। आईफोन 15 प्रो और प्रो मैक्स में ऑल स्क्रीन दी जा सकती है। ऑल स्क्रीन आईफोन के लिए ऐपल काफी समय से प्रयास कर रही है। आईफोन 15 प्रो और प्रो मैक्स मॉडल आईफोन 14 प्रो की तुलना में पतले होंगे।
पहली बार ऐपल दे सकती है पेरिस्कोप कैमरा
कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक, आईफोन 15 प्रो मैक्स में पेरिस्कोप कैमरा दिया जा सकता है। ऐसा होता है तो ऐपल पहली बार आईफोन 15 सीरीज के साथ पेरिस्कोप कैमरे की शुरुआत करेगी। पेरिस्कोप कैमरा पुराने आईफोन की तुलना में दोगुना ऑप्टिकल जूम प्रदान करेगा।
म्यूट स्विच की जगह दी जा सकती है ऐपल वॉच वाली एक्शन बटन
इस हफ्ते की शुरुआत में ही ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट में आईफोन 15 सीरीज में म्यूट स्विच की जगह ऐपल वॉच की तरह एक एक्शन बटन दिए जाने की बात कही गई थी। यह एक बड़ा अपडेट होगा। इस बटन के जरिए यूजर्स फोकस मोड पर स्विच करने के साथ ही कैमरा चालू करने, टॉर्च ऑन करने और ट्रांसलेशन जैसे फीचर एक्सेस कर पाएंगे। आगामी आईफोन के किनारों पर स्टेनलेस स्टील की जगह टाइटेनियम इस्तेमाल किया जा सकता है।
अब तक का सबसे महंगा आईफोन हो सकता है आईफोन 15 प्रो मैक्स
टेक विश्लेषक टिम लॉन्ग के अनुसार, आईफोन 15 प्रो मॉडल की कीमत आईफोन 14 प्रो (1.20 लाख रुपये) की तुलना में 100 डॉलर (लगभग 8,000 रुपये) अधिक हो सकती है। आईफोन 14 प्रो (1.27 लाख रुपये) की तुलना में आईफोन 15 प्रो मैक्स की कीमत 200 डॉलर (लगभग 16,000 रुपये) अधिक होगी। रिपोर्ट के मुताबिक, आईफोन 15 प्रो मैक्स ऐपल का अब तक का सबसे महंगा आईफोन हो सकता है।