Page Loader
ब्लॉक ने कर्मचारियों को नौकरी से निकाला, जानिए क्या बताया कारण 
ब्लॉक ने 931 कर्मचारियों की छंटनी की है (तस्वीर: एक्स/@yogiliman)

ब्लॉक ने कर्मचारियों को नौकरी से निकाला, जानिए क्या बताया कारण 

Mar 26, 2025
08:53 am

क्या है खबर?

वित्तीय सेवा प्रदाता अमेरिकी टेक कंपनी ब्लॉक ने 931 कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया। यह छंटनी उसके स्टॉफ का लगभग 8 फीसदी हिस्सा है। कंपनी के सह-संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) जैक डॉर्सी ने एक ईमेल में कर्मचारियों को यह जानकारी दी है। डॉर्सी ने कर्मचारियों को बताया कि मंगलवार को ब्लॉक कुछ संगठनात्मक बदलाव करेगा, जिसमें भूमिकाओं को समाप्त करना और उन देशों में परामर्श प्रक्रिया शुरू करना शामिल है, जहां इसकी आवश्यकता है।

छंटनी की श्रेणी 

3 श्रेणियों में की गई है छंटनी 

टेकक्रंच को मिले कंपनी के लीक संदेश के अनुसार, ईमेल में डॉर्सी ने बताया कि ब्लॉक 3 श्रेणियों में भूमिकाओं में कटौती कर रहा है। पहली श्रेणी में 391 लोगों को रणनीति कारणों से हटाया जा रहा है। दूसरी और सबसे बड़ी श्रेणी में 460 कर्मचारियों को प्रदर्शन कारणों से हटाया है। इनकी रेटिंग कंपनी के आंतरिक प्रदर्शन ट्रैकिंग मेट्रिक्स पर नीचे है। तीसरी श्रेणी में 80 प्रबंधक हैं, जिन्हें ब्लॉक के पदानुक्रम को बराबर करने के लिए हटाया है।

कारण 

छंटनी के लिए बताया यह कारण 

सूत्रों के अनुसार, डोर्सी ने यह भी कहा कि 193 प्रबंधकों को व्यक्तिगत योगदानकर्ता भूमिकाओं में स्थानांतरित किया जा रहा है। ईमेल में इस बात से इनकार किया गया है कि छंटनी वित्तीय कारणों से या कर्मचारियों की जगह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) को लाने के लिए की जा रही है। इसके बजाय, उन्होंने कहा कि ब्लॉक रणनीतिक जरूरतों को बदलने के कारण भूमिकाओं में कटौती कर स्तर को ऊपर उठाने और प्रदर्शन बेहतर करने पर काम कर रहा है।