
माइक्रोसॉफ्ट ने नए AI एजेंट्स किए पेश, साइबर अपराध से लड़ाई होगी आसान
क्या है खबर?
माइक्रोसॉफ्ट ने अपनी सिक्योरिटी कोपायलट सेवा में नए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) टूल जोड़े हैं, जो साइबर हमलों से बचाने में मदद करेंगे।
कंपनी ने 6 AI एजेंट बनाए हैं और 5 अन्य उसके भागीदारों ने तैयार किए हैं। ये टूल फिशिंग अटैक, डाटा चोरी और अन्य ऑनलाइन खतरों को रोकने में मदद करेंगे।
माइक्रोसॉफ्ट का कहना है कि ये AI एजेंट सुरक्षा टीमों के काम को आसान बनाएंगे और उन्हें तेजी से साइबर खतरों का पता लगाने में मदद करेंगे।
लाभ
कैसे साइबर अपराध से बचाव करेंगे नए AI एजेंट?
ये नए AI एजेंट सुरक्षा विशेषज्ञों के साथ मिलकर साइबर हमलों का विश्लेषण करेंगे और तेजी से समाधान निकालेंगे।
वे फिशिंग लिंक और नकली ईमेल की पहचान करने, डाटा चोरी रोकने और सुरक्षा खतरों पर नजर रखने में मदद करेंगे।
इसके अलावा, कुछ एजेंट नेटवर्क समस्याओं का विश्लेषण कर सकते हैं। माइक्रोसॉफ्ट के नए टूल कंपनियों को पहले से बेहतर सुरक्षा देंगे और साइबर अपराध को रोकने में मदद करेंगे।
सुविधाएं
माइक्रोसॉफ्ट टीम्स और दूसरी नई सुरक्षा सुविधाएं
टेक दिग्गज माइक्रोसॉफ्ट ने अपने टीम्स ऐप को भी ज्यादा सुरक्षित बनाया है। अब ऑफिस 365 के लिए माइक्रोसॉफ्ट डिफेंडर, टीम्स में खतरनाक लिंक और नकली अटैचमेंट को ब्लॉक करेगा।
इससे साइबर अपराधियों के लिए कंपनियों पर हमले करना मुश्किल हो जाएगा। माइक्रोसॉफ्ट अपने AI टूल्स को और बेहतर बना रहा है और 9 अप्रैल के माइक्रोसॉफ्ट सिक्योर इवेंट में और भी नई सुरक्षा सुविधाओं की घोषणा कर सकता है।