
ऐपल की राह पर चली गूगल, सभी यूजर्स को नहीं दिखाएगी पर्सनलाइज्ड ऐड्स
क्या है खबर?
टेक कंपनी ऐपल ने आईफोन यूजर्स को बेहतर प्राइवेसी फीचर्स दिए हैं और अब यूजर्स चुन सकते हैं कि कोई ऐप उन्हें ट्रैक कर पाएगी या नहीं।
गूगल भी यूजर्स को प्राइवेसी से जुड़ा बेहतर विकल्प दे सकती है।
दरअसल, iOS की तरह ही एंड्रॉयड यूजर्स भी चुन सकेंगे कि वे पर्सनलाइज्ड ऐड्स देखना चाहते हैं या नहीं।
ऑप्ट आउट करने की स्थिति में डिवेलपर्स को यूजर्स की एडवर्टाइजिंग ID नहीं दिखेगी।
ईमेल
साल के आखिर तक किया जाएगा बदलाव
गूगल ने प्ले स्टोर डिवेलपर्स को एक ईमेल भेजकर नए बदलाव की जानकारी दी है।
गूगल ने एडवर्टाइजिंग IDs के साथ अपना सपोर्ट पेज भी अपडेट कर दिया है।
फाइनेंशियल टाइम की रिपोर्ट में कहा गया है कि गूगल ने अपने कर्मचारियों को भेजे ईमेल में कहा है, "हमारी ओर से किए जाने वाले बदलावों के बाद यूजर्स को उनके डाटा पर ज्यादा नियंत्रण मिलेगा और उन्हें बेहतर सुरक्षा और प्राइवेसी मिलेगी।"
बदलाव
ऐप डिवेलपर्स को नहीं दिखाई जाएगी एडवर्टाइजिंग ID
गूगल ने बताया है कि सभी यूजर्स की एडवर्टाइजिंग ID अलग-अलग होती है और इसकी मदद से ही उन्हें पर्सनलाइज्ड ऐड्स दिखाए जाते हैं।
यह ID यूजर्स को गूगल प्ले सर्विसेज की ओर से दी जाती है, जिसे ऐप डिवेलपर्स ट्रैक कर सकते हैं।
अगर कोई यूजर पर्सनलाइज्ड ऐड्स से ऑप्ट-आउट करता है तो उसकी एडवर्टाइजिंग ID ऐप डिवेलपर्स को नहीं दिखाई जाएगी।
हालांकि, गूगल का कहना है कि इसका असर डिवेलपर्स की कमाई पर नहीं पड़ेगा।
प्राइवेसी
एंड्रॉयड 12 में यूजर्स को मिलेंगे नए प्राइवेसी फीचर्स
बीते दिनों गूगल ने अपनी I/O डिवेलपर कॉन्फ्रेंस में एंड्रॉयड 12 रिलीज के साथ कई नए सिक्योरिटी फीचर्स दिए हैं और यूजर्स को नया प्राइवेसी डैशबोर्ड मिलेगा।
इस प्राइवेसी डैशबोर्ड पर यूजर्स देख पाएंगे कि कौन सी ऐप उनका कितना डाटा कलेक्ट कर रही है और बैकग्राउंड में रन करती है।
यहीं पर यूजर्स को इनसाइट्स मिल जाएंगे कि उनके डिवाइस टूल्स- जैसे कैमरा, माइक और लोकेशन का ऐक्सेस कितने वक्त तक ऐप्स को मिला।
तरीका
आईफोन में ऐसे ऑफ करें पर्सनलाइज्ड ऐड्स
आईफोन में दिखने वाले पर्सनलाइज्ड ऐड बंद करना चाहें तो सेटिंग्स में जाने के बाद प्राइवेसी पर टैप करना होगा।
अब सबसे नीचे स्क्रॉल करने के बाद आपको 'ऐपल ऐडवर्टाइजिंग' का विकल्प दिखेगा।
इस ऑप्शन में दिखने वाले 'पर्सनलाइज्ड ऐड्स' टॉगल को बंद कर दें।
इसी तरह 'लोकेशन सर्विसेज' में जाकर इसके सामने दिख रहा टॉगल भी ऑफ कर दें, जिसक बाद आपको लोकेशन आधारित ऐड और सुझाव दिखना बंद हो जाएंगे।
ऐपल
नए iOS अपडेट में ऐपल लाई खास फीचर
ऐपल अपने डिवाइसेज को नया सॉफ्टवेयर अपडेट iOS 14.5 दिया है और इसमें कई प्राइवेसी फीचर्स यूजर्स को मिले हैं।
इस अपडेट के बाद आईफोन यूजर्स चाहें तो अलग-अलग ऐप्लिकेशंस पर अपनी ट्रैकिंग रोकने के लिए एडवर्टाइजर्स को ब्लॉक कर सकते हैं।
ऐपल ने नए 'ऐप ट्रैकिंग ट्रांसपैरेंसी' फीचर के साथ यूजर्स को यह चुनने का विकल्प दिया है कि कौन सी ऐप्स उन्हें ट्रैक कर सकती हैं और डाटा जुटा सकती हैं।