Page Loader
आईफोन में ऐसे ब्लॉक करें ऐड ट्रैकिंग, नहीं दिखेंगे पर्सनलाइज्ड ऐड्स

आईफोन में ऐसे ब्लॉक करें ऐड ट्रैकिंग, नहीं दिखेंगे पर्सनलाइज्ड ऐड्स

Mar 09, 2021
10:47 pm

क्या है खबर?

बेशक यूजर्स डाटा की सुरक्षा और प्राइवेसी के लिहाज से आईफोन्स को एंड्रॉयड डिवाइसेज के मुकाबले बेहतर माना जाता हो लेकिन आईफोन ऐप्स भी यूजर्स का ढेर सारा डाटा जुटाती हैं। ऐपल ने नए iOS 14 अपडेट के साथ यूजर्स के लिए यह जानना आसान कर दिया है कि कोई ऐप उसका कितना डाटा जुटा रही है। हालांकि, पर्सनलाइज्ड ऐड दिखाने के लिए डाटा जुटाना और इस्तेमाल किया जाता है और आप चाहें तो इसे ऑफ कर सकते हैं।

डाटा

यूजर्स का पर्सनल डाटा पर पूरा नियंत्रण

ऐपल आईफोन्स से जुड़ी अच्छी बात यह है कि अपने डाटा पर पूरा नियंत्रण रखने का विकल्प यूजर्स को जरूर दिया गया है। कई आसान तरीके हैं, जिनके साथ यूजर्स तय कर सकते हैं कि ऐप वेंडर्स उनका कितना डाटा इस्तेमाल कर सकेंगे और उन्हें किस तरह ट्रैक कर पाएंगे। यूजर्स चाहें तो अपने iOS डिवाइस में ऐप को दी गई परमिशंस में बदलाव कर सकते हैं, जिसके बाद ऐप्स पर्सनलाइज्ड ऐड्स नहीं दिखा पाएंगे।

ऐड

दिखते हैं पर्सनलाइज्ड और लोकेशन आधारित ऐड

ऐपल के ऐडवर्टाइजिंग एंड प्राइवेसी पेज के मुताबिक, ऐपल ऐडवर्टाइजिंग प्लेटफॉर्म यूजर्स को ट्रैक नहीं करता। यानी कि ऐपल अपनी या थर्ड पार्टी ऐप्स से यूजर या उसके डिवाइस का डाटा जुटाने और उसे डाटा ब्रोकर्स के साथ शेयर करने का काम नहीं करती। इसी पेज पर बताया गया है कि डिवाइस, इसकी लोकेशन और ऐप स्टोर सर्च जैसे डाटा की मदद से ऐड दिखाए जाते हैं, जिन्हें यूजर्स चाहें तो ऑफ कर सकते हैं।

तरीका

ऐसे बंद कर सकते हैं पर्सनलाइज्ड ऐड्स

आईफोन में दिखने वाले पर्सनलाइज्ड ऐड बंद करना चाहें तो सेटिंग्स में जाने के बाद प्राइवेसी पर टैप करना होगा। इसके बाद नीचे स्क्रॉल करने पर 'ऐपल ऐडवर्टाइजिंग' का विकल्प दिखेगा। इस ऑप्शन में दिखने वाले 'पर्सनलाइज्ड ऐड्स' टॉगल को बंद कर दें। इसी तरह 'लोकेशन सर्विसेज' में जाकर इसके सामने दिख रहा टॉगल भी ऑफ कर दें, जिसक बाद आपको लोकेशन आधारित ऐड और सुझाव दिखना बंद हो जाएंगे।

परमिशन

ऐप परमिशंस में कर पाएंगे बदलाव

अपने डिवाइस की सेटिंग्स के प्राइवेसी सेक्शन में जाने के बाद आपको कई ऐप्स को पहले दी गईं परमिशंस में बदलाव करने का विकल्प भी मिलेगा। यहां आप चुन सकते हैं कि ऐप्स को लोकेशन ऐक्सेस कब दिया जाएगा और नेवर, आस्क नेक्स्ट टाइम या व्हाइल यूजिंग द ऐप जैसे विकल्प दिए गए हैं। सफारी ब्राउजर की सेटिंग्स में जाकर आप 'प्रिवेंट क्रॉस-साइट ट्रैकिंग' ऑन कर सकते हैं और 'ब्लॉक ऑल कुकीज' टॉगल इनेबल करना होगा।

सीमाएं

फिर भी दिखते रहेंगे ऐड

एक बाद पर ध्यान देना जरूरी है कि पर्सनलाइज्ड ऐड्स से जुड़ी सेटिंग्स में बदलाव के बाद भी यूजर्स को कई जगहों पर ऐड दिखते रहेंगे। हालांकि, ये ऐड्स पर्सनलाइज्ड नहीं होंगे और इन्हें दिखाने के लिए यूजर्स डाटा का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा। अगर आप ऐप्स ट्रैकिंग से बचना चाहते हैं तो सेटिंग्स में जाकर 'बैकग्राउंड ऐप रिफ्रेश' टॉगल बंद कर देना बेहतर होगा, इससे ऐप्स बैकग्राउंड में अपडेट्स नहीं चेक कर पाएंगी और डाटा नहीं ट्रैक कर सकेंगी।