Page Loader
गूगल जीमेल और मैप्स समेत अन्य ऐप्स में जोड़ेगी बार्ड एक्सटेंशन, जानिए कैसे करेगा काम
AI एक्सटेंशन यूजर्स के काम को काफी आसान बनाएगा (तस्वीर: गूगल)

गूगल जीमेल और मैप्स समेत अन्य ऐप्स में जोड़ेगी बार्ड एक्सटेंशन, जानिए कैसे करेगा काम

Sep 19, 2023
04:29 pm

क्या है खबर?

गूगल ने अपने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) चैटबॉट बार्ड के लिए एक सुपरचार्ज्ड अपडेट की घोषणा की है। कंपनी ने कहा है कि वह अपने चैटबॉट को अपनी सबसे लोकप्रिय सेवाओं में जोड़ेगी, जिसमें जीमेल, यूट्यूब, डॉक्स, ड्राइव और मैप्स आदि शामिल हैं। गूगल अपने AI फीचर् को 'बार्ड एक्सटेंशन्स' कह रही है। इस AI एक्सटेंशन के साथ यूजर्स बार्ड को टास्क देने सक्षम होंगे, जिसे पूरा करने के लिए बार्ड यूजर के गूगल अकाउंट से डाटा इक्कठा करेगा।

काम

कैसे काम करेगा यह AI एक्सटेंशन?

AI एक्सटेंशन यूजर्स के काम को काफी आसान बनाएगा। गूगल बार्ड के उपाध्यक्ष अमर सुब्रमण्यम ने उदाहरण देते हुए बताया कि अगर आप छुट्टियों की योजना बनाने के लिए बार्ड एक्सटेंशन्स का उपयोग करते हैं तो यह आपको सबसे सस्ती फ्लाइट टिकट, सबसे अच्छे होटल्स और बच्चों के अनुकूल जगह को खोजने में मदद कर सकता है। इसी प्रकार यह सभी तरह के उपयोग के लिए यूजर्स के अनुरोध के आधार पर अलग-अलग ऐप्स में काम करेगा।

सुरक्षा

यूजर्स का डाटा रहेगा सुरक्षित

सुब्रमण्यम ने कहा है कि जीमेल और ड्राइव की जानकारी यूजर्स के साथ पारदर्शी रूप से साझा की जाएगी। सबमिट किया गया कोई भी कंटेंट किसी इंसान द्वारा नहीं देखी जा सकेगा। साथ ही वह मशीन लर्निंग के लिए या विज्ञापन दिखाए जाने के लिए उपयोग भी नहीं की जा सकेगी। बार्ड के एक अन्य अपडेट में 'गूगल इट' बटन शामिल किया गया है, जिसके उपयोग से यूजर्स को बार्ड से मिले जवाब को जांच सकते हैं।