
सरकार ने भारतीय भाषाओं में शुरू किया मुफ्त ऑनलाइन AI ट्रेनिंग कोर्स, IIT से मिलेगा सर्टिफिकेट
क्या है खबर?
विश्व युवा कौशल दिवस के अवसर पर शनिवार को केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने भारतीय भाषाओं में मुफ्त ऑनलाइन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) स्किल ट्रेनिंग कोर्स 'AI फॉर इंडिया 2.0' लॉन्च किया।
केंद्रीय शिक्षा और कौशल विकास मंत्री प्रधान ने कहा कि तकनीक को भाषा का कैदी नहीं बनना चाहिए।
उन्होंने आगे कहा कि भारत एक तकनीक-प्रेमी देश है और भारत में डिजिटल भुगतान को अपनाने में सफलता की कहानी इसका उदाहरण है।
सर्टिफिकेट
IIT से मिलेगा सर्टिफिकेट
AI फॉर इंडिया 2.0 कोर्स को स्किल इंडिया और GUVI की एक संयुक्त पहल से शुरू किया गया है।
यह NCVET और IIT-मद्रास से मान्यता प्राप्त ऑनलाइन कोर्स युवाओं को नए स्किल से लैस करेगा।
बता दें, GUVI IIT-मद्रास समर्थित एक स्टार्टअप है, जो स्थानीय भाषाओं में लोगों को तकनीकी सीखने में सक्षम बनाता है।
इस AI कोर्स को हिंदी समेत कुल 9 भारतीय भाषाओं में पेश किया गया है।