Page Loader
मेटा ने लॉन्च किया नया AI मॉडल Llama 2, ChatGPT और बार्ड से है मुकाबला
मेटा ने नया AI मॉडल Llama 2 लॉन्च किया है

मेटा ने लॉन्च किया नया AI मॉडल Llama 2, ChatGPT और बार्ड से है मुकाबला

लेखन रजनीश
Jul 19, 2023
12:21 pm

क्या है खबर?

मेटा ने नया आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) मॉडल Llama 2 लॉन्च किया है। मेटा ने दावा किया है कि Llama 2 का प्रदर्शन इसके पिछले वर्जन वाले AI मॉडल Llama की तुलना में काफी बेहतर हुआ है। मेटा का यह नया मॉडल फिलहाल रिसर्च और कॉमर्शियल इस्तेमाल के लिए मुफ्त में उपलब्ध है। मेटा के AI मॉडल का मुकाबला OpenAI के ChatGPT और गूगल के बार्ड से है। Llama ओपन-सोर्स है यानी इसे कोई भी संशोधित कर सकता है।

मेटा

ओपन-सोर्स रखने को लेकर मार्क जुकरबर्ग ने कही यह बात

मेटा के CEO मार्क जुकरबर्ग ने एक फेसबुक पोस्ट में कहा कि ओपन-सोर्स इनोवेशन को बढ़ावा देता है क्योंकि यह डेवलपर्स को नई टेक्नोलॉजी के साथ सॉफ्टवेयर और प्रोग्राम निर्माण करने में सक्षम बनाता है। उन्होंने कहा कि यह सेफ्टी और सिक्योरिटी में भी सुधार करता है क्योंकि जब सॉफ्टवेयर खुला होता है तो अधिक लोग संभावित दिक्कतों की पहचान करने और उन्हें ठीक करने के लिए इसकी जांच कर सकते हैं।

मॉडल

यहां से कर सकते हैं डाउनलोड

इस नए AI मॉडल को अमेजन वेब सर्विसेज और हगिंग फेस के जरिए सीधे डाउनलोड कर सकते हैं या फिर मेटा और माइक्रोसॉफ्ट की साझेदारी के तहत एज्योर क्लाउड सर्विस के जरिए भी यह उपलब्ध है। Llama 2 दो फॉर्मेट Llama 2 और Llama 2-चैट में उपलब्ध है। Llama 2-चैट को दो तरफा बातचीत के लिए तैयार किया गया है और Llama 2 कोड और कंटेंट जनरेट करने के लिए डिजाइन किया गया है।

मेटा

मेटा ने स्वीकार की Llama 2 की कमियां

मेटा ने स्वीकार किया कि Llama 2 अभी कोडिंग और मानव तर्क जैसे क्षेत्रों को पर्याप्त रूप से कवर नहीं करता और अन्य जनरेटिव AI मॉडल की तरह कुछ मामलों में यह पूर्वाग्रह भी रखता है। निष्पक्षता और अतिरिक्त सुरक्षा के लिए यह माइक्रोसॉफ्ट के साथ अपनी साझेदारी के रूप में एज्योर AI कंटेंट सेफ्टी का उपयोग कर रहा है। इसके सुरक्षित डेवलपमेंट और डिप्लॉयमेंट के लिए Llama 2 यूजर्स को दिशानिर्देशों का पालन करने के लिए कहा गया है।

ट्रेनिंग

विस्तार से नहीं दी गई ट्रेनिंग दिए जाने वाले डाटा की जानकारी

Llama 2 ट्रेनिंग दिए जाने वाले डाटा के बारे में मेटा ने बहुत कम जानकारी दी है। मेटा रिसर्चर ने लिखा कि इसे सार्वजनिक रूप से उपलब्ध ऑनलाइन डाटा पर ट्रेनिंग दी गई है। इससे पहले मेटा ने फरवरी में जब Llama का पहला वर्जन जारी किया था तो उसके ट्रेनिंग डाटा के बारे में विस्तार से जानकारी दी थी। AI मॉडल को ट्रेनिंग दिए जाने वाले डाटा को लेकर कई विवाद और मुकदमे भी से चल रहे हैं।