
गूगल पिक्सल फोन्स को मिला ऑटोमैटिक इमरजेंसी वीडियो रिकॉर्डिंग फीचर, ऐसे करेगा काम
क्या है खबर?
सर्च इंजन कंपनी गूगल ने इसकी पर्सनल सेफ्टी ऐप में नया इमरजेंसी वीडियो रिकॉर्डिंग फीचर शामिल किया है।
केवल गूगल पिक्सल स्मार्टफोन यूजर्स के लिए उपलब्ध नए फीचर की मदद से इमरजेंसी होने पर अपने आप वीडियो रिकॉर्डिंग ऑन हो जाएगी।
पिक्सल डिवाइसेज की सेफ्टी ऐप में पहले ही कई फीचर्स मिलते हैं, जिनमें सेफ्टी चेक-इन शामिल है।
इसकी मदद से यूजर से प्रतिक्रिया ना मिलने पर इमरजेंसी कॉन्टैक्ट्स को अलर्ट भेजा जाता है।
फीचर
रिपोर्ट में दी नए फीचर की जानकारी
XDA डिवेलपर्स और एंड्रॉयड पुलिस ने पर्सनल सेफ्टी ऐप में शामिल किए गए नए फीचर की जानकारी दी है।
बिल्ट-इन इमरजेंसी SOS ऐक्टिवेट करने पर यह फीचर अपने आप वीडियो रिकॉर्ड करने लगेगा।
यह फीचर गूगल पिक्सल फोन की पर्सनल सेफ्टी ऐप के सेटिंग्स सेक्शन में ऐक्सेस किया जा सकेगा।
इस ऐप में मिलने वाले फीचर्स किसी कार एक्सीडेंट की स्थिति में अपने आप इमरजेंसी कॉन्टैक्ट नंबर 911 भी डायल कर देते हैं।
रिपोर्ट
45 मिनट तक वीडियो रिकॉर्ड करेगा फीचर
The Verge की रिपोर्ट के मुताबिक, यह फीचर यूजर्स को बताएगा कि इसे ऐक्टिवेट करने के बाद 45 मिनट तक की वीडियो रिकॉर्डिंग्स की जाएंगी।
हालांकि, इस फीचर के ठीक से काम करने के लिए फोन में जरूरी स्टोरेज स्पेस खाली होना चाहिए।
रिकॉर्ड किया गया वीडियो इंटरनेट कनेक्शन होने पर अपने आप यूजर के गूगल अकाउंट पर बैक्ड-अप हो जाएगा, जहां यह अगले सात दिनों के लिए स्टोर रहेगा।
लिंक
इमरजेंसी कॉन्टैक्ट्स को भेज पाएंगे वीडियो लिंक
अगर यूजर्स रिकॉर्ड किए गए वीडियो का लिंक अपने इमरजेंसी कॉन्टैक्स्ट के साथ शेयर करना चाहें तो ऐप में जाकर ऐसा कर सकेंगे।
इस तरह दूसरे यूजर्स भी इमरजेंसी वीडियो की रिकॉर्डिंग्स देख पाएंगे।
पिक्सल डिवाइसेज में यह फीचर ऐक्टिव होने पर भी यूजर्स मिनिमाइज्ड व्यूफाइंडर के साथ अपना फोन इस्तेमाल कर सकेंगे।
इसके अलावा नोटिफिकेशंस आइकन के तौर पर दिखाया जाएगा कि बैकग्राउंड में वीडियो रिकॉर्डिंग की जा रही है।
तरीका
ऐसे ऐक्टिव कर सकते हैं इमरजेंसी SOS
गूगल पिक्सल डिवाइसेज में इमरजेंसी SOS इनेबल करने के लिए पावर बटन को पांच बार दबाना होता है।
पहले से की गईं सेटिंग्स के हिसाब से SOS फंक्शन इमरजेंसी नंबर पर कॉल करने से लेकर अलार्म साउंड प्ले करने और इमरजेंसी कॉन्टैक्स्ट के साथ जानकारी शेयर करने जैसे काम कर सकता है।
नए फीचर का फायदा यह है कि किसी इमरजेंसी स्थिति में ऑडियो और वीडियो रिकॉर्ड हो जाएगा और बाद में इसकी मदद ली जा सकेगी।
पिक्सल 6
गूगल पिक्सल 6 भी जल्द होगा लॉन्च
गूगल अपने नए स्मार्टफोन गूगल पिक्सल 6 को टीज कर रही है और इससे जुड़े लीक्स सामने आ रहे हैं।
नई पिक्सल 6 सीरीज में शामिल पिक्सल 6 और पिक्सल 6 प्रो स्मार्टफोन्स को कंपनी प्रीमियम डिजाइन के साथ लाने वाली है और इनमें कई नए फीचर्स देखने को मिलेंगे।
पिक्सल 6 सीरीज में गूगल कस्टम मेड ओरिजनल 'टेंसर' चिपसेट देने वाली है, जिसे कंपनी ने सैमसंग के साथ मिलकर तैयार किया है।