LOADING...
सर्विस सेंटर पर फोन से चोरी नहीं होंगे आपके फोटो-वीडियो और मैसेज, कर लें यह सेटिंग
सर्विस सेंटर पर फोन डालते समय प्राइवेसी लीक होने का खतरा रहता है (तस्वीर: फ्रीपिक)

सर्विस सेंटर पर फोन से चोरी नहीं होंगे आपके फोटो-वीडियो और मैसेज, कर लें यह सेटिंग

Sep 07, 2024
02:31 pm

क्या है खबर?

स्मार्टफोन को ठीक कराने के लिए सर्विस सेंटर पर देना काफी जोखिम भरा होता है। इस दौरान आपको प्राइवेसी लीक होने का खतरा रहता है। इस बात का डर रहता है कि डिवाइस रिपेयर करने वाला शख्स फोन में स्टोर आपके निजी फाेटो, वीडियो और मैसेज को आसानी से एक्सेस कर सकता है और इसका इस्तेमाल किसी गलत काम को अंजाम देने होने की आशंका रहती है। आइये जानते हैं किस तरह आप इस चिंता को दूर कर सकते हैं।

सैमसंग फोन 

सैमसंग के फोन में मिलती है यह सुविधा 

फोन को ठीक कराने के लिए सर्विस सेंटर पर देने से पहले सेटिंग में एक बदलाव आपको प्राइवेसी लीक होने की चिंता से मुक्त कर देगा। इसके लिए सबसे पहले फोन की सेटिंग्स में जाएं और डिवाइस केयर विकल्प को ओपन करें। इसके बाद स्क्रोल डाउन करके नीचे आएं और यहां दिख रहे 'मेंटेनेंस मोड' को ऑन कर दें। फिर फोन को रिबूट करना होगा, जिसके बाद आपका डाटा लॉक हो जाएगा। यह सुविधा सैमसंग के फोन में मिलती है।

फैक्टरी रीसेट

बैकअप लेने के बाद डाटा कर दें डिलीट

आपके पास सैमसंग के अलावा किसी दूसरी कंपनी का फोन है तो मेंटेनेंस पर डालने से पहले इसमें मौजूद डाटा का गूगल वन ऐप में बैकअप लें। इसके बाद फोन की ऐप सेटिंग को ओपन करें और इसमें रीसेट का विकल्प चुनें। यहां 'इरेज ऑल डाटा' (फैक्टरी रीसेट) पर टैब कर डाटा को डिलीट कर दें। अगर, फोन टूट गया है तो गूगल के 'फाइंड माय डिवाइस' ऐप पर जाकर 'इरेज डिवाइस' पर क्लिक कर यह काम कर सकते हैं।