LOADING...
ठगी के लिए खुद को टेलिकॉम विभाग का कर्मचारी बता रहे जालसाज, जानें कैसे रहें सुरक्षित
टेलिकॉम विभाग का कर्मचारी बन ठगी कर रहे हैं साइबर जालसाज (तस्वीर: पिक्साबे)

ठगी के लिए खुद को टेलिकॉम विभाग का कर्मचारी बता रहे जालसाज, जानें कैसे रहें सुरक्षित

Aug 06, 2024
09:54 pm

क्या है खबर?

साइबर अपराध को अंजाम देने के लिए जालसाज लगातार नए-नए तरीके ढूंढ रहे हैं। देश के अलग-अलग हिस्सों से ऐसे कई मामले सामने आए हैं, जहां साइबर जालसाजों ने लोगों से टेलीकॉम विभाग का कर्मचारी बन संपर्क किया और उनसे लाखों रुपये की ठगी कर ली। ऐसी ठगी को अंजाम देने के लिए जालसाज ज्यादातर लोगों को उनका फोन नंबर बंद होने का खतरा बताते या उनके नाम से लिए गए नंबर के दुरुपयोग होने की बात करते हैं।

ठगी

ऐसे ठगी करते हैं जालसाज 

इस तरह ठगी के लिए जालसाज टेलीकॉम विभाग का कर्मचारी बनकर कॉल करते और कहते हैं कि आपके नाम से लिए गए एक सिम का उपयोग किसी अपराध में किया गया। इसके बाद वह डराने के लिए कॉल दूसरे नंबर पर लिंक करते हैं। कॉल पर दूसरा व्यक्ति खुद को पुलिस विभाग का अधिकारी बताता है और इस केस से बचने के लिए पैसे की मांग करता है। ऐसे में डर के वजह से जालसाज को पैसा भेज देते हैं।

सुरक्षा

ऐसी ठगी से कैसे रहें सुरक्षित

ऐसी ठगी से बचने के लिए कभी भी ऐसा कोई कॉल आने पर घबराएं नहीं और तत्काल संबंधित टेलीकॉम कंपनी के ग्राहक सेवा अधिकारी से बात करें। कभी भी किसी अनजान नंबर से आए कॉल पर दिए गए निर्देशों का पालन न करें। अगर आपको लगता है कॉल पर कोई जालसाज है तो तत्काल पुलिस में शिकायत करें। अपनी वित्तीय और व्यक्तिगत जानकारी को किसी भी अनजान व्यक्ति के साथ साझा ना करें।

Advertisement