नकली मोबाइल ऐप्स से शेयर मार्केट में पैसा लगाना पड़ सकता है भारी, ऐसे करें बचाव
साइबर जालसाजों ने ठगी करने के नए-नए तरीके इजाद कर लिए हैं। अब उन्होंने शेयर बाजार में ऐप के जरिए पैसा लगाने वालों को लक्ष्य बनाया है। वे यूजर्स को फंसाने के लिए फर्जी ट्रेडिंग ऐप्स का सहारा ले रहे हैं। इसमें लापरवाही आपको लाखों रुपये का चूना लगा सकती है। इसको लेकर गृह मंत्रालय ने भी यूजर्स को अलर्ट किया है। आइये जानते हैं इस साइबर ठगी से कैसे बचें।
ऐप डाउनलोड से पहले करें पूरी परख
इस साइबर अपराध से बचने के लिए कोई भी ट्रेडिंग ऐप डाउनलोड करने से पहले यह जान लेना जरूरी है कि उसका डेवलपर यानी बनाने वाला कौन है। ऐप के रिव्यू और रेटिंग पढ़ें। अगर रिव्यू बहुत खराब हैं तो ऐसी एप से बचें। वहीं ज्यादा अच्छे और एक जैसे रिव्यू वाली ऐप से भी सतर्क रहें। आधिकारिक स्टॉक ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म की वेबसाइट से ही ऐप डाउनलोड करें। किसी भी संदिग्ध या अनजान लिंक से ऐप डाउनलोड न करें।
सुरक्षा के लिए उठाएं ये कदम
ऐप इंस्टॉल करते समय गैरजरूरी परमीशन देने से बचें। अगर ऐप में लंबे समय से कोई अपडेट नहीं आया है तो सतर्क हो जाएं। साथ ही ऐप में टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन और बायोमेट्रिक सिक्योरिटी जैसे सिक्योरिटी फीचर्स होना जरूरी है। अपने स्मार्टफोन पर एंटीवायरस सॉफ्टवेयर इंस्टॉल करें और इससे नियमित स्कैन करते रहें, जिससे किसी तरह के मैलवेयर या फर्जी ऐप्स का पता चल सकता है। इसके अलावा ट्रेडिंग अकाउंट के लिए मजबूत पासवर्ड बनाएं और इसे समय-समय पर बदलते रहें।