एंड्रॉयड डिवाइस पर हो सकता है 'डर्टी स्ट्रीम' साइबर हमला, जानें कैसे रहें सुरक्षित
दुनियाभर के एंड्रॉयड डिवाइस यूजर्स पर एक नए तरह के साइबर हमले का खतरा मंडरा रहा है, जिसको लेकर टेक दिग्गज कंपनी माइक्रोसॉफ्ट ने चेतावनी जारी की है। इस सुरक्षा खामी को "डर्टी स्ट्रीम" हमला कहा जा रहा है, जो साइबर जालसाजों को लोकप्रिय ऐप्स को हाईजैक करने या एंड्रॉयड ऐप्स से संवेदनशील जानकारी तक पहुंचने का मौका दे सकता है। डर्टी स्ट्रीम मालवेयर आपके डिवाइस पर कई ऐप्स को प्रभावित कर सकता है।
इन ऐप्स को हो सकता है खतरा
इस मालवेयर को लेकर माइक्रोसॉफ्ट ने कहा, "हमने गूगल प्ले स्टोर में कई कमजोर एप्लिकेशन की पहचान की है जो 4 अरब से अधिक बार इंस्टॉल की गई हैं।" इन लोकप्रिय ऐप्स में शाओमी का फाइल मैनेजर, WPS ऑफिस और अन्य शामिल हैं। इस समस्या को केवल ऐप के अपडेट के माध्यम से ही ठीक किया जा सकता है। यह मैलवेयर किसी भी एंड्रॉयड ऐप्स को हैक कर सकता है।
एंड्रॉयड यूजर्स डिवाइस को कैसे रखें सुरक्षित?
कोई भी ऐप गूगल प्ले स्टोर, सैमसंग गैलेक्सी स्टोर, या अमेजन ऐप स्टोर जैसे आधिकारिक ऐप स्टोर से ही डाउनलोड करें। गूगल प्ले प्रोटेक्ट को हमेशा एक्टिव रखें, क्योंकि यह नए और मौजूदा एंड्रॉयड ऐप्स में वायरस को पूरी तरह से स्कैन करता है। डिवाइस की कमजोरियों और बग्स को ठीक करने के लिए अपने एंड्रॉयड डिवाइस को लेटेस्ट OS अपग्रेड और सुरक्षा पैच के साथ अपडेट रखें। किसी भी अनाजन लिंक पर क्लिक ना करें।