माता-पिता यूट्यूब पर बच्चों के अकाउंट पर रख सकेंगे नजर, कंपनी ने पेश किया नया फीचर
गूगल के स्वामित्व वाली वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म यूट्यूब उपयोग को सुरक्षित बनाने के लिए नए-नए फीचर्स को पेश कर रही है। कंपनी ने हाल ही में एक नया फीचर पेश किया है, जो माता-पिता के लिए अपने किशोरों के डिजिटल जीवन में शामिल रहना आसान बनाता है। इस नए फीचर के तहत माता-पिता अपने अकाउंट को अपने बच्चों के अकाउंट से लिंक कर सकते हैं। यह फीचर यूट्यूब के नए फैमिली सेंटर हब का हिस्सा है।
क्या है इस फीचर की खासियत?
यूट्यूब के नए फीचर से माता-पिता को यह देखने में मदद मिलेगी कि उनके किशोर प्लेटफॉर्म पर क्या कर रहे हैं और साथ ही उन्हें कुछ स्वतंत्रता भी मिलेगी। इसका उद्देश्य सिर्फ किशोरों की हर गतिविधि पर नजर रखना नहीं है, बल्कि उन्हें सर्च करने देने के बीच संतुलन बनाना है। इस प्लेटफॉर्म ने बाल विकास विशेषज्ञों के साथ मिलकर काम किया है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि यह सुविधा किशोरों को पर्याप्त जगह दें।
क्या-क्या देख सकेंगे माता-पिता?
नए फीचर के साथ माता-पिता यह देख सकेंगे कि उनके किशोर ने कितने वीडियो अपलोड किए हैं, उन्होंने किन चैनलों को सब्सक्राइब किया है और वे कौन-सी कमेंट पोस्ट कर रहे हैं। इसके साथ ही, जब उनके किशोर कोई नया वीडियो अपलोड करेंगे या लाइवस्ट्रीम शुरू करेंगे, तो माता-पिता को ईमेल नोटिफिकेशन भी मिलेंगी, ताकि वे जरूरत पड़ने पर मार्गदर्शन दे सकें। यह फीचर किशोरों के लिए प्लेटफॉर्म का उपयोग सुरक्षित बनाएगा।