
साइबर ठगी का शिकार हुआ CISF जवान, जालसाजों ने ठग लिए 9.93 लाख रुपये
क्या है खबर?
गुजरात के अमरेली जिले से साइबर अपराध का एक नया मामला सामने आया है, जहां जालसाजों ने राजुला तालुका में चुनाव ड्यूटी पर तैनात CISF के हेड कांस्टेबल से 9 लाख रुपये से अधिक की ठगी की है।
इस ठगी को अंजाम देने के लिए जालसाजों ने भारतीय स्टेट बैंक (SBI) का ग्राहक सेवा अधिकारी बनकर संपर्क किया था।
ठगी की आशंका होने पर पीड़ित ने जालसाजों के खिलाफ शिकायत की है। पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है।
ठगी
इस तरह पीड़ित हुआ ठगी का शिकार
51 वर्षीय पीड़ित राम पवित्रराम SBI के मोबाइल ऐप से एक चेक से जुड़ा विवरण प्राप्त करना चाहते थे, जब उन्हें उसका विवरण नहीं मिला तब उन्होंने इंटरनेट से SBI के ग्राहक सेवा अधिकारी का नंबर निकालकर संपर्क किया।
पीड़ित ने जिस नंबर पर कॉल किया था वह जालसाजों का था। कॉल पर जालसाजों ने नकली अधिकारी बनकर पीड़ित से एक ऐप डाउनलोड करने को कहा और उसकी वित्तीय जानकारी प्राप्त कर अकाउंट से 9.93 लाख रुपये उड़ा लिए।
बचाव
ऐसी ठगी से कैसे बचें?
इस तरह की साइबर ठगी से बचने के लिए कभी भी किसी कंपनी से संपर्क करने के लिए उसकी आधिकारिक वेबसाइट या ईमेल का ही उपयोग करें। किसी अनजान लिंक पर क्लिक न करें और अपने फोन में कोई भी अनजान ऐप इंस्टॉल ना करें।
किसी के भी साथ अपनी वित्तीय या व्यक्तिगत जानकारी साझा ना करें और किसी अनजान के साथ वित्तीय लेनदेन ना करें। साइबर ठगी की आशंका होने पर तत्काल साइबर अपराध सेल में शिकायत दर्ज कराएं।