Page Loader
गूगल को एंड्रॉयड यूजर्स का डाटा चोरी मामले में बड़ा झटका, लगा 2,700 करोड़ रुपये जुर्माना 
गूगल को एंड्रॉयड यूजर्स के डाटा घोटाला मामले में बड़ा झटका (तस्वीर: अनस्प्लैश)

गूगल को एंड्रॉयड यूजर्स का डाटा चोरी मामले में बड़ा झटका, लगा 2,700 करोड़ रुपये जुर्माना 

Jul 02, 2025
12:47 pm

क्या है खबर?

गूगल को एंड्रॉयड यूजर्स का डाटा चोरी मामले में अदालत से बड़ा झटका लगा है। कैलिफोर्निया की एक अदालत ने फैसला सुनाया है कि गूगल ने यूजर्स की अनुमति के बिना उनके स्मार्टफोन से निजी जानकारी जुटाई। अदालत ने कंपनी पर 31.4 करोड़ डॉलर (लगभग 2,700 करोड़ रुपये) का जुर्माना लगाया है। यह मामला 2019 में शुरू हुआ था, जिसे करीब 1.4 करोड़ लोगों ने मिलकर अदालत में दायर किया था।

मामला

फोन बंद होने पर भी डाटा भेजती रही गूगल

वादी पक्ष का आरोप था कि जब एंड्रॉयड डिवाइस बंद या निष्क्रिय रहते थे, तब भी गूगल चुपचाप डाटा एकत्र कर रही थी। यह जानकारी कंपनी के विज्ञापन और सेवाओं के लिए इस्तेमाल होती थी, लेकिन यूजर्स के डाटा प्लान का खर्च उन्हीं पर आता था। अदालत ने माना कि गूगल ने बिना अनुमति डाटा भेजने और पाने का काम किया और यह बोझ यूजर्स पर पड़ा, जिससे उन्हें नुकसान पहुंचा और उनकी निजता का हनन हुआ।

कानूनी कदम

गूगल की सफाई और अगला कानूनी कदम

गूगल ने इस फैसले के खिलाफ अपील करने की बात कही है। कंपनी के प्रवक्ता का कहना है कि अदालत ने एंड्रॉयड की उन सेवाओं को गलत समझा, जो सुरक्षा और प्रदर्शन के लिए जरूरी हैं। गूगल ने दावा किया कि यूजर्स ने इसकी गोपनीयता नीति को पहले ही स्वीकार किया था। इस बीच, अमेरिका के 49 और राज्यों में इसी तरह का एक और मुकदमा दर्ज है, जिसकी सुनवाई अप्रैल, 2026 में होनी तय हुई है।