
व्हाट्सऐप मोशन फोटो फीचर पर कर रहा काम, एंड्रॉयड यूजर्स को मिलेगा फायदा
क्या है खबर?
मेटा के स्वामित्व वाले मैसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सऐप यूजर्स को चैट और चैनल्स में मोशन फोटो शेयर करने की सुविधा देने पर काम कर रहा है।
यह एक ऐसा फीचर है, जो यूजर्स को फोटो लेते समय कुछ स्मार्टफोन द्वारा रिकॉर्ड किए गए ऑडियो और वीडियो के साथ एक कुछ सेकेंड की क्लिप शेयर करने की सुविधा देता है।
इस फीचर को एंड्रॉयड स्मार्टफोन के लिए ऐप के नवीनतम बीटा वर्जन के रूप में देखा गया था।
वर्जन
इन यूजर्स को मिला फीचर
WABetaInfo के अनुसार, मैसेजिंग ऐप व्यक्तिगत चैट, ग्रुप चैट और चैनल्स में मोशन पिक्चर्स शेयर करने के लिए सपोर्ट जोड़ने पर काम कर रही है।
इसे सबसे पहले एंड्रॉयड 2.25.8.12 अपडेट के लिए व्हाट्सऐप बीटा पर देखा गया था, जिसे गूगल प्ले स्टोर के माध्यम से बीटा टेस्टर्स के लिए रोल आउट किया जा रहा है।
अन्य यूजर्स इस सुविधा को आजमा नहीं पाएंगे, क्योंकि यह अभी भी विकास के चरण में है।
फायदा
क्या है मोशन फोटो?
मोशन फोटो एंड्रॉयड स्मार्टफोन को सपोर्ट करता है और इसे चुनिंदा डिवाइस पर कैमरा ऐप के माध्यम से कैप्चर किया जा सकता है।
मोशन फोटो लेते समय हैंडसेट एक छोटी वीडियो क्लिप और कुछ ऑडियो के साथ-साथ एक स्टिल फोटो भी रिकॉर्ड करता है। इस सुविधा iOS के लाइव फोटो फीचर के समान है।
फीचर ट्रैकर के अनुसार, इसके लिए पॉप-अप कार्ड के ऊपरी दाएं कोने में HD बटन के बगल में एक नया आइकन दिखाता है।