एंड्रॉयड स्मार्टफोन में कैसे सेट करें स्पीड डायल? जानिए तरीका
क्या है खबर?
स्पीड डायल आपके पसंदीदा लोगों को जल्दी कॉल करने का एक आसान तरीका है।
इसके जरिए आपको हर बार संपर्क सूची खंगालने या नंबर डायल करने की जरूरत नहीं पड़ती। यह खासकर तब फायदेमंद होता है, जब आपको जल्दी किसी से संपर्क करना हो।
इससे न सिर्फ समय बचता है, बल्कि जरूरत के समय तेजी से कॉल करने में भी मदद मिलती है। अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन में आप इसे आसानी से सेट कर सकते हैं।
तरीका
फोन ऐप से स्पीड डायल कैसे सेट करें?
अपने किसी एंड्रॉयड फोन में स्पीड डायल सेट करने के लिए फोन ऐप खोलें और कीपैड टैब पर जाएं।
इसके बाद किसी नंबर (जैसे 2 या 3) को दबाकर रखें, जब तक कि एक मेनू न दिखे और फिर 'असाइन' पर टैप करें और अपने कॉन्टैक्ट लिस्ट से नंबर चुनें।
अब जब भी उस व्यक्ति को कॉल करना हो, बस वही नंबर दबाकर रखें और कॉल अपने आप लग जाएगी।
तरीका
ओवरफ्लो मेनू और गूगल असिस्टेंट से कैसे कॉल करें?
आप स्पीड डायल ओवरफ्लो मेनू से भी सेट कर सकते हैं।
इसके लिए फोन ऐप खोलें, ऊपर दाईं ओर 3 बिंदुओं पर टैप करें, 'स्पीड डायल' चुनें और कॉन्टैक्ट असाइन करें।
इसके अलावा, आप गूगल असिस्टेंट से भी स्पीड डायल सेट कर सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले 'हे गूगल' कहें और फिर किसी कॉन्टैक्ट नाम लेकर उसे असाइन करें।
अब, गूगल असिस्टेंट से सीधा कॉल किया जा सकता है।